नई दिल्ली, 9 मार्च . भारत सरकार और संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक स्त्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र (सीसीआरटी) में इस वर्ष भी कमलादेवी चट्टोपाध्याय महोत्सव के अपने 10वें संस्करण ‘कलाकारों एवं शिल्पकारों का मेला’ का सफल आयोजन किया जा रहा है.
इस बार भी यह मेला भारत के कुशल शिल्पकारों और प्रख्यात कलाकारों को समर्पित है. इस दस दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव की शुरुआत 5 मार्च से हुई है. यह मेला कला एवं शिल्प प्रेमियों को भारतीय सांस्कृतिक विरासत में व्याप्त बहुरंगी विविधता एवं समृद्ध सांस्कृतिक सौहार्द को प्रदर्शित करते हुए 14 मार्च तक जारी रहेगा.
इसकी शुरुआत ‘राजा रवि वर्मा कला वीथिका’ के उद्घाटन के साथ हुई, जिसमें विविध मूर्तियों की एक कलात्मक एवं आकर्षक प्रदर्शनी प्रदर्शित की गई.
इस संपूर्ण आयोजन के दौरान मौजूद कलाप्रेमियों एवं बुद्धिजीवियों को सीसीआरटी छात्रवृत्ति धारकों के साथ मिलकर प्रख्यात कलाकारों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन और रंगमंच प्रस्तुतियों से सम्मानित किया गया.
पूरे देश से आए 25 मास्टर भारतीय शिल्पकारों द्वारा पारंपरिक कला रूपों के जरिए शिल्पकला की समृद्ध विविधता को चित्रित किया गया. उनकी अलंकृत रूपी कलाकृतियों का प्रदर्शन भी किया जा रहा है.
महोत्सव के आगामी चरण में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘कहानी नारी शक्ति की (द्रौपदी से द्रौपदी तक)’ का सफल मंचन किया गया. वहीं, आंध्र प्रदेश, नई दिल्ली, ओडिशा और मध्य प्रदेश राज्य से सभागार में मौजूद 8 महिला शिल्पकारों को सम्मानित भी किया गया.
भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की संयुक्त सचिव उमा नंदूरी और अमिता प्रसाद सारभाई ने अपना कला प्रेम भी अभिव्यक्त किया.
–
एबीएम/