शिबू सोरेन के निधन पर केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्रियों ने जताया दुख, समाज के प्रति उनके योगदान को किया याद

New Delhi, 4 अगस्त . झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के संस्थापक और झारखंड के पूर्व Chief Minister शिबू सोरेन का Monday को दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया. उनके निधन पर केंद्रीय मंत्रियों और तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने दुख जताया है.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने शिबू सोरेन की मौत पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “झारखंड के पूर्व Chief Minister शिबू सोरेन जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. जनजातीय भाई-बहनों और वंचितों के अधिकारों के लिए वे सदैव संघर्षरत रहे. अपने सरल, सहज व्यक्तित्व के लिए शिबू सोरेन आमजनों में काफी लोकप्रिय थे. मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें और शोकमय परिवार व उनके प्रशंसकों को इस कठिन घड़ी में संबल प्रदान करें.”

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘एक्स’ पर लिखा, “झारखंड के पूर्व Chief Minister और देश के वरिष्ठतम नेताओं में से एक, शिबू सोरेन जी झारखंड के उन कद्दावर नेताओं में गिने जाते थे जिन्होंने समाज के कमजोर वर्गों विशेषरूप से जनजातीय समाज के अधिकारों और उनके सशक्तिकरण के लिए आजीवन संघर्ष किया. वे हमेशा जमीन और जनता से जुड़े रहे. मेरा भी उनसे लंबा परिचय रहा. उनके निधन से मुझे बहुत दुःख हुआ है. उनके परिवार एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम् शांति!”

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने जनजातीय समाज के लिए किए गए शिबू सोरेन के कार्यों की सराहना की. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “झारखंड के पूर्व Chief Minister शिबू सोरेन के निधन का समाचार दुःखद है. उन्होंने जनजातीय समाज के अधिकारों और सशक्तिकरण के लिए आजीवन संघर्ष किया. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों व प्रशंसकों के प्रति हैं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिवार को संबल दें.”

उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, “झारखंड के पूर्व Chief Minister शिबू सोरेन जी का निधन अत्यंत दुःखद है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! जनजातीय समाज के उन्नयन में उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति एवं उनके शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”

राजस्थान के Chief Minister भजनलाल शर्मा ने जनजातीय समुदाय के लिए शिबू सोरेन के संघर्ष को याद करते हुए लिखा, “झारखंड के पूर्व Chief Minister शिबू सोरेन के निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. समाज के कमजोर वर्गों, विशेष रूप से जनजातीय समुदाय के अधिकारों की रक्षा और उनके सशक्तिकरण के लिए उन्होंने आजीवन संघर्ष किया. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को चिर शांति प्रदान करें और शोक-संतप्त परिजनों व समर्थकों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दें.”

मध्य प्रदेश के Chief Minister मोहन यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा, “झारखंड के पूर्व Chief Minister शिबू सोरेन के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. उन्होंने झारखंड के विकास और जनजातीय समुदाय के उत्थान के प्रयासों के लिए योगदान दिया. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत की पुण्यात्मा को शांति एवं उनके परिवारजनों व समर्थकों को अपार दुःख सहन करने का संबल प्रदान करें.”

एससीएच