पटना, 24 मई . लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्रियों का बिहार दौरा जारी है. इसी बीच शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बिहार की राजधानी पटना पहुंचीं.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पटना पहुंचने के बाद पटना सिटी स्थित तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचीं. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने तख्त श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शन किए और मत्था भी टेका.
गुरुद्वारा पहुंचने पर उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. यहां केंद्रीय मंत्री ने लोगों से बात भी की. इस दौरान उनके साथ विधान पार्षद संजय मयूख भी रहे.
स्मृति ईरानी शाम को महिला जनसंवाद भी करेंगी. इसके बाद वे पटना साहिब से भाजपा के प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के समर्थन में कंकड़बाग स्थित टेम्पू स्टैंड के पास जनसभा करेंगी. इसके बाद वे दिल्ली वापस लौट जाएंगी.
भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद का मुकाबला कांग्रेस के अंशुल अविजित से माना जा रहा है. इससे पहले उनके पटना हवाई अड्डा पहुंचने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
–
एमएनपी/एकेएस