बेंगलुरु, 27 फरवरी . केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया को राज्यसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विधान सौध में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए जाने की कथित घटना के लिए माफी मांगनी चाहिए.
मंगलवार को हुए राज्यसभा चुनाव में कर्नाटक में करीबी मुकाबले में कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार- अजय माकन, सैयद नसीर हुसैन और जी.सी. चंद्रशेखर विजयी हुए.
बाद में आरोप लगाया गया कि हुसैन के कुछ समर्थकों ने उनकी जीत का जश्न मनाते हुए विधानसभा परिसर में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए.
जोशी ने एक वीडियो बयान में कहा, ”आज राज्यसभा के चुनाव हुए, जिसमें भाजपा ने एक सीट और कांग्रेस ने तीन सीटें जीतीं. दूसरी बार राज्यसभा के लिए चुने गए नासिर हुसैन की जीत के जश्न के दौरान मीडिया में खबर आ रही है कि ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए.”
उन्होंने कहा, “नारे विधान सौध परिसर के अंदर लगाए गए. यह बेहद निंदनीय है. मैंने पहले भी कहा है, जब भी कांग्रेस सत्ता में आती है या चुनाव जीतती है, राष्ट्र-विरोधी और पाकिस्तान-समर्थक तत्वों को प्रोत्साहन मिलता है. मैं आज के घटनाक्रम की कड़ी निंदा करता हूं और पुलिस, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से उन्हें जेल में डालने का आग्रह करता हूं.”
जोशी ने कहा, “मैंने नसीर हुसैन का बयान देखा है, जिसमें दावा किया गया है कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और दावा किया जा रहा है कि मीडिया यह खबर फैला रहा है. यह सही नहीं है. जांच होनी चाहिए और घटना के लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए.“
उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री सिद्दरामैया को माफी मांगनी चाहिए. यह कोई साधारण घटना नहीं है. राष्ट्रविरोधी भावनाओं को बढ़ावा देना बेहद निंदनीय है.”
इस बीच, नसीर हुसैन ने कहा है कि उनके समर्थकों ने ‘नासीर हुसैन जिंदाबाद’ का नारा लगाया था, न कि वह जो मीडिया का एक वर्ग दावा कर रहा है.
उन्होंने कहा, “जांच होने दीजिए. आज के समय में तकनीक काफी उन्नत है…यह किसी की साजिश हो सकती है.”
–
एसजीके/