![]()
New Delhi, 10 सितंबर . केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने Wednesday को आईआईएफटी (भारतीय विदेश व्यापार संस्थान) के 2025 बैच के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित किया. उन्होंने अपने भाषण में छात्रों को बधाई देते हुए इस दिन को गौरव, उत्सव और आत्मचिंतन का दिन बताया.
पीयूष गोयल ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने संबोधन का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि युवा ही India की सबसे बड़ी ताकत हैं.
पीयूष गोयल ने कहा, “दीक्षांत का दिन एक छात्र के जीवन का सबसे खूबसूरत पल होता है. यह सिर्फ स्कूल या कॉलेज की पढ़ाई से बाहर निकलने का समय नहीं है, बल्कि यह वह समय होता है जब आप वास्तविक दुनिया में कदम रखते हैं. अब आप किताबों और सिद्धांतों से निकलकर जीवन की व्यावहारिक चुनौतियों से रूबरू होंगे.”
उन्होंने 2025 बैच को एक विशेष बैच बताया, जो एक ऐसे दौर में स्नातक हो रहा है जिसे दुनिया में वीयूसीए (अस्थिरता, अनिश्चितता, जटिलता और अस्पष्टता) समय कहा जाता है.
गोयल ने कहा, “आप India की वह शक्ति हैं जो इन सभी जटिलताओं का साहस, दृष्टि, लचीलापन और उत्कृष्टता की भावना से सामना करेगी. आपका साहस, आपकी दृढ़ता, आपकी कार्यकुशलता और विकसित India 2047 का सपना, ये सब आपको एक असाधारण नेतृत्वकर्ता बनाएगा.”
उन्होंने आईआईएफटी के महत्व के बारे में बात करते हुए कहा कि इस संस्थान से निकले छात्र अंतरराष्ट्रीय व्यापार और वाणिज्य के क्षेत्र में दुनिया भर में प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं.
पीयूष गोयल ने 709 स्नातक छात्रों को हार्दिक बधाई दी और कहा कि जिन छात्रों को सम्मान और पुरस्कार मिले हैं, वे वास्तव में प्रेरणा स्रोत हैं.
उन्होंने कहा, “आज कोई यह नहीं पूछता कि मुझे पढ़ाई के दौरान कोई पुरस्कार मिला था या नहीं. असली पुरस्कार तो आपकी मेहनत, काबिलियत और सफलता के रूप में जीवन में आपका इंतजार कर रहा है. आज नहीं तो कल, आप सभी जीवन में बड़े पुरस्कारों के हकदार हैं.”
–
वीकेयू/एएस