राहुल गांधी के ‘क्राइम कैपिटल’ वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय की सलाह- ‘आंख-कान का कराएं इलाज’

Patna, 15 जुलाई . कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार को क्राइम कैपिटल बताए जाने पर Union Minister नित्यानंद राय ने उन्हें आंख और कान का सही चिकित्सक से इलाज कराने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को न तो सही से दिखाई दे रहा है और न ही सुन पा रहे हैं.

राय ने कहा कि राहुल गांधी को 1990 से 2005 की स्थिति भी याद करनी चाहिए, जब बिहार जंगलराज बन चुका था. आज की स्थिति देखकर उन्हें प्रसन्न होना चाहिए. उस दौर में उद्योग धंधे ठप हो गए थे, व्यापारियों का अपहरण हो रहा था. अभी अगर कोई अपराध होता भी है तो आज कार्रवाई होती है. दुनिया कह रही है कि बिहार में विकास हो रहा है.

राजद के नेता तेजस्वी यादव के अपराधी ‘सम्राट’ और ‘विजय’ होने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि अब अपराधी जेल में रहते हैं और उन्हें कड़ी सजा मिलती है. पहले अपराधी Chief Minister और मंत्रियों के आवास में मिलते थे. वे अपराध करके आते थे तो उनके लिए भोजन की व्यवस्था रहती थी. इस तरह का माहौल बिहार ने देखा है.

उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि 2020 में जब तेजस्वी यादव को ये भ्रम हो गया था कि वे सीएम बनने जा रहे थे, तब उनके समर्थकों ने सिर्फ दो दिनों में Patna से लेकर गांव तक क्या तांडव मचाया था? यह उनके चरित्र को बताता है.

Prime Minister Narendra Modi के बिहार आने को लेकर उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी जब भी बिहार आते हैं, प्रदेश को कई सौगात देकर जाते हैं. बिहार के लोग मोतिहारी में उनका इंतजार कर रहे हैं.

चुनाव आयोग के मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को लेकर उन्होंने कहा कि सभी चुनाव से पहले आयोग मतदाता सूची का परीक्षण करता है. इससे सिर्फ वही लोग परेशान हैं जो अवैध रूप से रह रहे होंगे. जो सही होंगे उन्हें डर क्यों होगा? बिहार में किसी सही मतदाता को तकलीफ नहीं हो रही है.

एमएनपी/एएस