केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने झारखंड के तीन जिलों को 2,460 करोड़ की राजमार्ग योजनाओं की दी सौगात

गढ़वा, 3 जुलाई . केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने Thursday को Jharkhand के गढ़वा, पलामू और गुमला जिले को 2,460 करोड़ रुपए की लागत वाली दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की सौगात दी.

उन्होंने गढ़वा जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एनएचएआई की ओर से पलामू के शंखा से गढ़वा के खजूरी तक 1,129 करोड़ की लागत से बनाई गई फोरलेन सड़क आम जनता को समर्पित की. इसके अलावा छत्तीसगढ़-Jharkhand सीमा से गुमला शहर के बीच 32 किलोमीटर लंबी 1,330 करोड़ की लागत से बनने वाली फोर लेन सड़क परियोजना का शिलान्यास किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए Union Minister नितिन गडकरी ने कहा कि Jharkhand की समृद्धि और तरक्की की परियोजनाओं के लिए केंद्र Government कभी पैसे की कमी नहीं होने देगी.

उन्होंने कहा कि Jharkhand Government सड़कों के विकास के लिए जितनी भी परियोजनाओं के प्रस्ताव लाएगी, उन्हें मंजूरी देने में देर नहीं होगी.

कार्यक्रम में Union Minister ने पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम, चतरा के सांसद कालीचरण सिंह और गढ़वा के विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी की मांग पर तीन बड़ी सड़क परियोजनाओं को स्वीकृत करने की घोषणा की.

उन्होंने कहा कि इन जनप्रतिनिधियों की मांग पर Jharkhand के गढ़वा से छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर तक 400 करोड़ और बिहार के औरंगाबाद से Jharkhand के डालटनगंज के बीच 670 करोड़ की लागत वाली फोर लेन सड़क को आज ही मंजूरी दी जा रही है.

Union Minister ने कहा कि उनका इतिहास है कि वे ऐसी एक भी घोषणा नहीं करते, जो पूरी न हो सके. देश-राज्य की तरक्की में सड़कों के महत्व को रेखांकित करते हुए Union Minister गडकरी ने कहा कि उन्होंने अपने मंत्रालय में अमेरिका के पूर्व President जॉन एफ केनेडी के उस कथन को मोटे अक्षरों में अंकित करवा रखा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘हमारे देश की सड़कें अच्छी हैं तो इसकी वजह यह नहीं कि अमेरिका अमीर है, बल्कि अमेरिका इसलिए अमीर है क्योंकि इस देश की सड़कें अच्छी हैं.’

उन्होंने राज्य Government को सुझाव दिया कि एनएचएआई की ओर से फोर लोन सड़कों के निर्माण के क्रम में निकाली गई मिट्टी की मदद से विभिन्न इलाकों में तालाबों का निर्माण कराएं. इससे Jharkhand का जलस्तर बढ़ेगा और किसान समृद्ध होंगे.

एसएनसी/एबीएम