केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन ने सीपीआई (एम) से सीएम विजयन की निजी विदेश यात्रा पर मांगा स्पष्टीकरण

तिरुवनंतपुरम, 7 मई . केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने मंगलवार को सीपीआई (एम) की केरल इकाई से मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और उनके परिवार की तीन देशों की 19 दिवसीय निजी यात्रा के बारे में स्पष्टीकरण देने की मांग की.

मुरलीधरन ने कहा,“सीएम विजयन का यह कर्तव्य है कि वे यह बताएं कि उनकी निजी यात्रा का खर्च वह खुद उठा रहे हैं, या कोई और. यदि वह अपने खुद के खर्च पर विदेश गए हैं, तो उन्हें अपनी आय का स्रोत बताना चाहिए.मुरलीधरन ने कहा कि इन सवालों का जवाब सीपीआई (एम) के राज्य सचिव भी दे सकते हैं.”

गौरतलब है कि सोमवार को सीएम विजयन, पत्नी कमला और पोते के साथ यूएई के लिए रवाना हुए. 21 मई को लौटने से पहले वह इंडोनेशिया और सिंगापुर भी जाएंगे.

सीएम विजयन की बेटी वीणा विजयन और उनके पति राज्य के पीडब्ल्यूडी और पर्यटन मंत्री पी.ए. मोहम्मद रियास इस महीने की शुरुआत में यूएई पहुंचे. वे वहां सीएम से मिलेंगे.

मुरलीधरन ने कहा,” कितनी विडंबना है कि जब केरल के लोग अभूतपूर्व गर्मी से जूझ रहे हैं, तो उस समय सीएम विजयन और उनका परिवार समुद्र तट पर आनंद ले रहा है.”

मुरलीधरन ने पूछा,“हम यह भी जानना चाहते हैं कि क्या विजयन और रियास ने किसी को अपना प्रभार सौंपा है. यदि हां, तो जानना चाहेंगे कि उन्होंने किसे सौंपा है.”

मुरलीधरन ने कहा,“हम इस पर सीपीआई (एम) महासचिव सीताराम येचुरी की प्रतिक्रिया जानना चाहते हैं, जो हमेशा पीएम मोदी की आलोचना करते रहते हैं. ”

/