![]()
New Delhi, 8 नवंबर . केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने Saturday को ‘नेशनल अर्बन कॉन्क्लेव 2025’ को 2047 तक विकसित India के लक्ष्य की दिशा में Government की सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया.
Union Minister मनोहर लाल ने social media प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में जानकारी देते हुए बताया कि वे New Delhi स्थित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित ‘नेशनल अर्बन कॉन्क्लेव 2025’ में शामिल हुए थे.
उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट में लिखा, “पीएम मोदी के नेतृत्व में यह कॉन्क्लेव 2047 तक विकसित India के लक्ष्य की दिशा में हर नागरिक के जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में टेक्नोलॉजी-संचालित और जनकेंद्रित शहरी तंत्र का प्रतीक है.”
उन्होंने कहा, “यह कॉन्क्लेव हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है.”
Union Minister मनोहर लाल ने कॉन्क्लेव को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर टीम अर्बन – नीति-निर्माताओं, शहरी विकास मंत्रियों एवं इनोवेटर्स ने एक साथ मिलकर सस्टेनेबल, इंक्लूसिव और फ्यूचर-रेडी शहरों के रोडमैप पर विचार-विमर्श किया.
Union Minister के अनुसार, इस अवसर पर भविष्य के भारतीय शहरों की परिकल्पना को मूर्त आकार देने वाली ‘विकसित India सिटी प्रदर्शनी’ का भी उद्घाटन किया गया.
उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी सस्टेनेबल डेवलपमेंट, टेक्नोलॉजी से सशक्त सुरक्षा, और इंक्लूसिव- इनोवेशन का एक बेहतरीन उदाहरण है, जो एक वाइब्रेंट, मानवीय और प्रगतिशील शहरी India की झलक दिखाती है.
Union Minister ने अपने संबोधन में कहा कि अमृत मिशन, स्वच्छ India मिशन, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम स्वनिधि जैसी तमाम योजनाएं जन-जन के जीवन में एक बड़ा परिवर्तन लाने को लेकर अहम रही हैं.
इससे पहले बीते दिन Friday को Union Minister मनोहर लाल ने गुरुग्राम में 18वें अर्बन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस-कम-एग्जीबिशन 2025 का उद्घाटन किया था. इस कार्यक्रम में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया था कि India 1100 किलोमीटर ऑपरेशनल मेट्रो नेटवर्क के साथ दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क बन चुका है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा था कि देश की प्रगति जल्द उसे दूसरे पायदान पर ले जाएगी.
–
एसकेटी/