तेजस्वी यादव के मरीन ड्राइव के मस्ती वाले वीडियो पर केंद्रीय मंत्री मांझी का तंज

Patna, 2 सितंबर . बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का Patna के मरीन ड्राइव पर रात को मस्ती करने का एक वीडियो सामने आने के बाद Union Minister जीतन राम मांझी ने जबरदस्त कटाक्ष किया है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख मांझी ने कहा कि अगर जंगलराज वाली सरकार होती तो Chief Minister आवास पर सभी लोग कट्टे पर डिस्को करते नजर आते.

Union Minister जीतन राम मांझी ने राजद नेता तेजस्वी यादव के मस्ती वाले इस वीडियो को सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “बिहार की चमचमाती हुई खुली सड़क पर आधी रात को डांस करते युवाओं की यह टोली बता रही है कि बिहार में सुशासन की सरकार है. जंगलराज वाले लालू परिवार की यदि सरकार होती तो तेजस्वी यादव सहित ये सारे युवा लालू यादव के गुंडों के द्वारा उठा लिए जाते और Chief Minister निवास पर ‘कट्टे पर डिस्को’ कर रहे होते.”

उन्होंने आगे लिखा कि इसलिए तो मैं बार-बार कहता हूं बिहार में एनडीए जरूरी है. दरअसल, राजद नेता तेजस्वी यादव ने Tuesday को एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “गर्मी, बारिश और उमस के बीच कल 16 दिनों तक चली वोटर अधिकार यात्रा समाप्त हुई. रात्रि में सिंगापुर से आए भांजे ने कहा कि ड्राइव पर चलें. रास्ते में सड़क पर कुछ युवा साथी कलाकार मिले. वे गाना गा रहे थे, रील्स बना रहे थे. आग्रह करने लगे तो हमने भी हाथ-पैर आजमाए.”

उन्होंने आगे लिखा, “हम सब सहजता, सरलता और सुगमता के साथ युवाओं की अपेक्षाओं, आकांक्षाओं, सपनों और उम्मीदों संग कदमताल कर जाति-धर्म से ऊपर उठ नए बिहार के निर्माण का संकल्प लेकर सत्ता परिवर्तन करेंगे.”

इस मरीन ड्राइव के मस्ती भरे कई वीडियो को रोहिणी आचार्य ने भी social media पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “बिहार के युवा बदलाव चाहते हैं, युवा तेजस्वी की अगुवाई में बढ़ता बिहार चाहते हैं. युवाओं के साथ अनौपचारिक संवाद से उन्हें और बेहतर तरीके से समझने का अवसर प्राप्त होता है और एक नई ऊर्जा का संचार होता है. युवा नेतृत्व, नई सोच के साथ ही आगे बढ़ेगा बिहार.”

इस वीडियो में खुद रोहिणी आचार्य और तेजस्वी यादव की पत्नी भी नजर आ रही हैं. एक वीडियो में तेजस्वी डांस के स्टेप भी सीखते दिख रहे हैं.

एमएनपी/एएस