कोलकाता में मनाया गया जीएसआई का 175वां स्थापना दिवस, केंद्रीय मंत्री ने मोबाइल ऐप किया लॉन्च

कोलकाता, 4 मार्च . कोलकाता में मंगलवार को भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) का 175 वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी की उपस्थिति में बीआर अंबेडकर हॉल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में उन्होंने दीप प्रज्वलित किया. केंद्रीय मंत्री ने जीएसआई से संबंधित कुछ पुस्तकें और कुछ मोबाइल ऐप लॉन्च किए.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि आज भारत में जिस तरह कैमरों और सेल फोन में बैटरी के लिए लिथियम की जरूरत होती है, जिस तरह इलेक्ट्रिकल मोटर के लिए लिथियम की जरूरत होती है, जिस तरह सोलर पैनल के लिए लिथियम की जरूरत पड़ती है, उसी तरह हमें क्रिटिकल मिनरल्स की भी बहुत जरूरत है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसके लिए हम जीएसआई के माध्यम से भारत में भी इसकी खोज जारी रखे हुए हैं और दुनिया के अलग-अलग देशों में जाकर हम भारत सरकार के पीएसयू के जरिए खनिज जमा कर रहे हैं. उनके माध्यम से खोज भी कर रहे हैं और खनन के माध्यम से लिथियम को अलग-अलग देशों से लाने के लिए एक बड़ी प्लानिंग पर काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जैसे कि अर्जेंटीना में वहां की सरकार के साथ भारत सरकार ने 5 लिथियम फ्लॉक्स लिए हैं और उसके साथ ही जीएसआई द्वारा खोज कार्य भी शुरू है. बता दें कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी के अलावा जीएसआई के डीआईजी असित साहा समेत कई प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं.

डीएससी/