बिहार में 12 लाख लोगों को नौकरी देने का लक्ष्य : केंद्रीय मंत्री ललन सिंह

पटना, 29 अक्टूबर . केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मंगलवार को राजद नेता तेजस्वी यादव के नौकरी दिए जाने के दावे पर भड़कते हुए कहा कि बोलना और करना दो अलग-अलग चीजें हैं. कुछ लोग बोलने का काम करते हैं और कुछ लोग करने का काम करते हैं.

उन्होंने पटना में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार रोजगार सृजन को लेकर काम कर रही है. नौजवानों को रोजगार के मौके उपलब्ध हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मंगलवार को ही प्रधानमंत्री मोदी ने 51 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा, इसमें बिहार के भी 217 लोग शामिल हैं. रोजगार सृजन के क्षेत्र में नए-नए अवसर आए हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी राज्य में लाखों नौकरियां दे रहे हैं. कुछ दिन पहले ही 2.25 लाख शिक्षकों की बहाली हुई. इसी तरह से पुलिस सेवा में बड़े स्तर पर नौकरी दी गई है.

उन्होंने कहा कि बिहार में अगले कुछ समय में 12 लाख लोगों को नौकरी देने का लक्ष्य है. कुछ लोगों को अपनी बातें भी याद कर लेनी चाहिए. उन्होंने बिना तेजस्वी यादव का नाम लेते हुए कहा कि जो लोग आजकल नौकरी देने की बात करते हैं, उन्हें अपने माता-पिता से पूछना चाहिए कि 15 साल के शासनकाल में उन्होंने कितने लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया था.

उन्होंने बिना किसी का नाम लिए तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम कर रहे थे, तब उनकी आवाज नहीं निकलती थी. अब वे नौकरी देने का दावा करते हैं.

एमएनपी/एबीएम