New Delhi, 17 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिन के अवसर पर Union Minister किरेन रिजिजू ने दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका. इस दौरान उन्होंने Prime Minister मोदी की दीर्घायु और देश की खुशहाली व समृद्धि के लिए प्रार्थना की.
रिजिजू ने कहा कि Prime Minister मोदी के नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है. उनकी योजनाएं लाखों लोगों के लिए आशा की किरण बनी हैं. उन्होंने स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने स्वच्छता प्रतिज्ञा ली, गुरुद्वारा पार्क में सफाई अभियान में हिस्सा लिया और सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का उद्घाटन कर सफाई मित्रों को किट दी.
मीडिया से बातचीत में रिजिजू ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. Prime Minister मोदी का जन्मदिन सेवा भाव को बढ़ावा देने का अवसर है. इसलिए मैं बंगला साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकने आया और उनके दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की. यह पवित्र स्थान शांति और सकारात्मकता का केंद्र है.
उन्होंने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की सराहना करते हुए कहा कि यह कमेटी उत्कृष्ट कार्य कर रही है. गुरुद्वारे से सेवा का संदेश अत्यंत शक्तिशाली है. रिजिजू ने पंजाब में बाढ़ राहत के लिए पीएम मोदी के प्रयासों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी ने सभी मंत्रालयों को बाढ़ प्रभावितों की सहायता के लिए निर्देश दिए हैं. Government कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
Union Minister किरेन रिजिजू ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, वाहेगुरु जी दा खालसा, वाहेगुरु जी दी फतेह. दिल्ली स्थित गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब जी में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया. पीएम मोदी के जन्मदिन पर उनके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और समृद्ध जीवन की प्रार्थना की.
दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा कि विकसित India के प्रति आपकी अथक प्रतिबद्धता हमें प्रतिदिन प्रेरित करती रहती है. आपके दूरदर्शी नेतृत्व में इस यात्रा का हिस्सा बनकर गौरवान्वित हूं. आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं.
भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से देशभर में पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की गई है. यह पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें कार्यकर्ताओं के साथ आमजनमानस भी हिस्सा लेंगे और स्वच्छता की अलख जगाएंगे.
–
डीकेएम/डीएससी