नई दिल्ली, 7 मई . भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद यह भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की है. सेना की इस कार्रवाई के बाद केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि यह उन लोगों के मुंह पर जोरदार तमाचा साबित हुआ है जो कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ बातें करते हैं, वह सिर्फ खोखले वादे करते हैं. इस कार्रवाई से सिद्ध हो गया कि पीएम मोदी जो कहते हैं वह पूरा करते हैं.
बुधवार को केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हम ऐसी कार्रवाई करेंगे कि दुश्मन को समझ में आ जाएगा कि हमें उकसाने का क्या मतलब होता है. इस कार्रवाई के लिए हम भारतीय सेना और नरेंद्र मोदी का दिल से आभार व्यक्त करते हैं.
कांग्रेस नेताओं के बयानों पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोगों को यह समझ नहीं है कि कब क्या बयान देना है. अनुभवहीनता के कारण वह पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं. पीएम मोदी और हम लोग कांग्रेस के बयान को गंभीरता से नहीं लेते हैं. हम भारत की प्रतिष्ठा को बचाने के लिए काम कर रहे हैं.
आतंक पर भारत की कार्रवाई पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि अभी बहुत कुछ बाकी है. ऑपरेशन सिंदूर से भारतीय जनता संतुष्ठ है. लेकिन, अभी पाकिस्तान को पूरा जवाब नहीं दिया है. अभी तो हमारी सेना ने आतंकवादियों के गढ़ को ध्वस्त किया है. अगर पाकिस्तान किसी बहकावे में आता है तो जवाब में कठोर कार्रवाई की जाएगी.
केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “हम मुसहर लोग हैं, चूहों को बिल से निकालकर कैसे मारा जाता है हमें अच्छे से पता है. कहा था ना कि पाकिस्तानी चूहों के साथ हम क्या करेंगे उसका अंदाज़ा उनके हुक्मरानों को भी नहीं लगेगा. “बदला लेंगे,बदल देंगे नक्शा ए पाकिस्तान” जय हिन्द की सेना.”
बता दें कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भारतीय सेना, वायुसेना और विदेश मंत्रालय ने संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग में आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले की क्लिप दिखाई है. प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, “पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था. नौ आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया गया.”
–
डीकेएम/एएस