केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने की ऑटो की सवारी, चालक पंकज ने बताया क्यों भाजपा को करेंगे वोट

नई दिल्ली, 2 मई . केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो ऑटो रिक्शा की सवारी करते दिखे. साथ ही ऑटो ड्राइवर से बातचीत भी की.

दरअसल, पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी भी मौजूद रहे.

सहरावत के नामांकन और रोड शो के बाद हरदीप पुरी ने ऑटो रिक्शा की सवारी की. इसका वीडियो उन्होंने एक्स हैंडल पर शेयर किया. करीब एक मिनट के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हरदीप पुरी बिहार के भागलपुर के रहने वाले ऑटो रिक्शा ड्राइवर पंकज कुमार सुमन से बातचीत कर रहे हैं. वह पंकज सुमन से पूछते हैं कि लोकसभा चुनाव में किसको वोट देने का मन बनाया है. जिस पर ऑटो ड्राइवर पंकज कमलजीत सहरावत का नाम बताते हुए कहते हैं कि वो अच्छे नेता हैं, साथ ही हमारे प्रधानमंत्री अच्छा काम कर रहे हैं. ऐसे में पीएम मोदी को देखकर मैं सहरावत को वोट दूंगा.

आगे हरदीप सिंह पुरी ऑटो ड्राइवर पंकज सुमन से पूछते हैं कि आपको मोदी सरकार की किन-किन योजनाओं का लाभ मिला है. फिर, ऑटो ड्राइवर पंकज बताते हैं कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, पीएम कृषि सिंचाई योजना समेत कई योजनाओं का लाभ हमें मिला है. ऑटो ड्राइवर ने बताया कि उन्होंने पीएम मुद्रा योजना से लोन भी लिया हुआ है.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”पश्चिमी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सहरावत के रोड शो के बाद मुझे पंकज कुमार सुमन जो कि भागलपुर बिहार के रहने वाले हैं, उनके ऑटो रिक्शा में यात्रा करने का अवसर मिला!

हमारी बातचीत में उन्होंने मुझे बताया कि बिहार में उनका परिवार पीएम नरेंद्र मोदी के पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, पीएम मुद्रा योजना और पीएम कृषि सिंचाई योजना जैसी दूरदर्शी योजनाओं के लाभार्थी हैं.”

एसके/