New Delhi, 1 सितंबर . केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के India विरोधी बयान ‘डेड इकोनॉमी’ का खंडन करते हुए देश के आर्थिक विकास पर प्रकाश डाला है, जिसे दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज माना गया है.
आर्टिकल में लिखा गया है, “किसी भी महान सभ्यता की परीक्षा उसके कठिन क्षणों में होती है. अतीत में जब भी संदेह हुआ, India ने हरित क्रांति, आईटी क्रांति और शिक्षा एवं उद्यम के माध्यम से लाखों लोगों के आत्मसम्मान को ऊपर उठाने के साथ जवाब दिया. 1991 के संकट से उदारीकरण आया और कोविड-19 महामारी से डिजिटल उछाल आया.”
आर्टिकल में कहा गया है, “आज का क्षण भी कुछ अलग नहीं है. India को ‘डेड इकोनॉमी’ कहने वाले संदेहियों के शोरगुल के बीच, Prime Minister Narendra Modi के गतिशील नेतृत्व में तेज विकास, मजबूत बफर और व्यापक अवसर के साथ मजबूती की तथ्य-समृद्ध कहानी उभर रही है. यह विकसित India का क्षण है, ऊर्जा सुरक्षा और हरित ऊर्जा परिवर्तन प्राप्त करने की दिशा में India की अथक यात्रा का.”
Union Minister पुरी ने लिखा कि यह एक ऐसी यात्रा है, जिसने India को नागरिकों की ईंधन आवश्यकताओं को पूरा करते हुए देखा है; दुनिया के कई हिस्सों में कठिन भू-Political परिस्थितियों के बावजूद ऊर्जा की उपलब्धता, अफोर्डिबिलिटी और सस्टेनेबिलिटी की तीन चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करते हुए देखा है.
Union Minister पुरी ने इस बात पर जोर दिया कि India अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था है, जो तेजी से बढ़ने को लेकर पहली और दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं, संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन से भी आगे निकल गई है. वर्तमान गतिरोध के अनुसार, India इस दशक के अंत से पहले जर्मनी को पीछे छोड़कर तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है.
Union Minister ने आगे कहा, “India की गति वैश्विक स्तर पर मायने रखती है. अनुमान बताते हैं कि India पहले से ही वैश्विक आर्थिक विकास में 15 प्रतिशत से अधिक का योगदान दे रहा है. Prime Minister ने एक स्पष्ट महत्वाकांक्षा रखी है कि जैसे-जैसे सुधार गहराते जाएंगे और नई क्षमताएं सामने आएंगी, India की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत तक बढ़ेगी.”
–
एसकेटी/