![]()
बेगूसराय, 29 अक्टूबर . कांग्रेस सांसद और Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर Union Minister गिरिराज सिंह ने कहा कि उन्होंने सनातन धर्म का अपमान किया है. छठ पर राहुल गांधी का बयान सनातन धर्म और हिंदुओं का अपमान है.
Union Minister ने कहा कि राहुल गांधी को नहीं पता कि वे खुद अपने आप में क्या हैं. वे हिंदू हैं, पारसी हैं, ईसाई हैं या कुछ और…. लेकिन अगर वे छठ पर्व को अपमानित करने का काम करेंगे तो उनको ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा. बिहार की जनता उनको जवाब देगी.
Union Minister गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस ने हमारी आस्था को ठेस पहुंचाने का काम किया है. राहुल गांधी ने छठ पर्व को लेकर अभद्र टिप्पणी की है. मैं राहुल गांधी को चेतावनी देना चाहता हूं. आप न हिंदू हो, न मुसलमान हो, और न ईसाई हो. लेकिन अगर आप हिंदुओं और बिहार के सबसे बड़े महापर्व छठ को बदनाम करने का प्रयास करोगे तो बिहार की जनता आपसे उसका बदला लेगी.
गिरिराज सिंह का यह बयान राहुल गांधी की उस टिप्पणी के बाद आया, जिसमें उन्होंने दिल्ली छठ पर्व को लेकर भी निशाना साधा था. राहुल गांधी ने कहा था कि Prime Minister का यमुना और छठ पूजा से कोई लेना-देना नहीं है. उन्हें सिर्फ आपका वोट चाहिए.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर Union Minister गिरिराज सिंह ने कहा कि उन्होंने लोगों को याद दिलाया कि यह विकास और जंगलराज के बीच की लड़ाई है. उन्होंने महागठबंधन पर पीएफआई का समर्थन करने का आरोप लगाया और छठ पर्व का कथित रूप से अपमान करने के लिए राहुल गांधी की निंदा की.
उन्होंने कहा कि लालू यादव ने सिमी और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) को न केवल जन्म दिया, बल्कि उनको पाला भी. पीएफआई आज देश के लिए घातक है. वही जगह-जगह जाकर बांग्लादेशियों और रोहिंग्या घुसपैठियों को पालता पोसता है, इसलिए उसका खात्मा Narendra Modi की Government ही करेगी.
इससे पहले राजद नेता तेजस्वी यादव पर Union Minister गिरिराज सिंह ने कहा कि अब लगता है कि अगर उनकी Government बनी तो वे यहां इस्लामी कानून लागू करेंगे. बिहार शरिया कानून से चलेगा. यह बिहार का दुर्भाग्य होगा. इन लोगों को हिंदुओं का वोट नहीं चाहिए. ये लोग वक्फ बोर्ड के बिल को रद्दी में डालने की बात करते हैं. ये धर्म की राजनीति करते हैं.
–
एमस/डीकेपी