जयपुर, 22 मार्च . केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को स्वर्गीय अरविंद सिंह मेवाड़ को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उनके योगदान को याद किया. उन्होंने कहा कि अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन एक पूरे युग के समाप्त होने जैसा है और यह राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र के लिए एक बड़ी क्षति है.
शेखावत ने आगे कहा कि अरविंद सिंह का निधन एक महत्वपूर्ण क्षण है, जो एक समृद्ध युग के अंत का प्रतीक है. उन्होंने अपनी दूर दृष्टि से राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र को जो ऊंचाई दी, उसे लोग कभी नहीं भूलेंगे. उनकी दृष्टि और कार्यों के कारण राजस्थान का पर्यटन उद्योग आज एक नई दिशा में अग्रसर हुआ है. शेखावत ने कहा कि अरविंद सिंह मेवाड़ ने न केवल राजस्थान के पर्यटन को बढ़ावा दिया, बल्कि देश की कला, संस्कृति और इतिहास के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण दिखाया. वह हमेशा समाज की विभूतियों का सम्मान करते थे और उन्होंने एक नई व्यवस्था स्थापित की, जिसमें समाज को अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का अहसास हुआ.
शेखावत ने आगे कहा कि अरविंद सिंह मेवाड़ के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा और उनके द्वारा स्थापित की गई व्यवस्था की छाप समाज पर हमेशा बनी रहेगी. उनके द्वारा दिखाया गया मार्ग हमें हमेशा प्रेरित करेगा. हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.
इसके अलावा, गजेंद्र सिंह शेखावत ने समाजवादी पार्टी के नेता रामजी लाल सुमन के हालिया विवादित बयान की कड़ी निंदा की. शेखावत ने कहा कि यह वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए. ऐसे संकीर्ण मानसिकता वाले लोग न तो भारतीय इतिहास का ज्ञान रखते हैं और न ही हमारे ऐतिहासिक परंपराओं का सम्मान करते हैं. उन्होंने जो अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है, उसकी मैं कड़ी आलोचना करता हूं. मुझे लगता है कि उन्हें इस पर माफी मांगनी चाहिए. समाज इस तरह के बयान को न तो सहन करेगा और न ही उन लोगों को बख्शेगा, जो ऐसा करते हैं.
–
पीएसके/