केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में नाबालिगों से दुष्कर्म की घटनाओं पर जताई चिंता

जोधपुर, 31 अगस्त . केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को जोधपुर पहुंचे. जोधपुर एयरपोर्ट पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए मंत्री शेखावत ने जोधपुर में हाल ही में नाबालिग के खिलाफ हुए अत्याचार पर गहरी चिंता जताई.

शेखावत ने कहा, “जोधपुर में नाबालिगों के साथ हो रहे अत्याचार दुर्भाग्यपूर्ण हैं. इस तरह की घटनाएं बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं हैं. प्रशासन को इस मामले पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए और कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. अगर प्रशासन की तरफ से कोई चूक हुई है, तो इसके लिए जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने चाहिए. मैंने प्रशासन और सरकार से अनुरोध किया है कि ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाए और उन्हें कड़ी सजा दी जाए.”

इसके साथ ही, शेखावत ने हरियाणा में हो रहे आगामी चुनावों को लेकर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सभी चुनावों को गंभीरता के साथ लड़ती है. मुझे पूरा भरोसा है कि हरियाणा में डबल इंजन की सरकार ने पिछले 10 वर्षों में हरियाणा और देश में प्रगति की है. हरियाणा में भी बदलाव आया है, और मुझे विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी आगामी चुनावों में जीत हासिल करेगी.”

इसके बाद वह पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात करने के लिए कार्यालय के लिए रवाना हो गए.

बता दें, इससे पहले हरियाणा के विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगाने के लिए गुरुवार शाम को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी.

हरियाणा में 90 सीटों पर एक अक्टूबर को चुनाव है. वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को की जाएगी. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को समाप्त होने वाला है.

पीएसएम/