केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने केंदू पत्ता श्रमिकों के बीच बांटी सहायता राशि

संबलपुर, 24 मई . केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संबलपुर में केंदू पत्ता सशक्तीकरण बैठक में केंदू पत्ता श्रमिकों को सहायता प्रदान की. संबलपुर विश्वविद्यालय के बीजू पटनायक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री ने बड़ी संख्या में केंदू पत्ता तोड़ने वाले श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की.

धर्मेंद्र प्रधान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “हमारी सरकार लोगों तक पहुंचने और जिम्मेदारी के साथ उनकी सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है.” उन्होंने मृतक केंदू पत्ता श्रमिकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि के चेक सौंपे और कई निर्माण श्रमिकों को शिक्षा और विवाह सहायता भी प्रदान की.

शिक्षा मंत्री ने कहा, “केंदू पत्ता संग्रह एक मौसमी व्यवसाय है और पश्चिमी ओडिशा में एक प्रमुख आर्थिक गतिविधि है. इस कार्य में लगे महिला श्रमिकों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रत्येक केंदू पत्ता संग्रह केंद्र (फड़ी) में शौचालय का निर्माण किया जाएगा.”

उन्होंने कहा कि ओडिशा सरकार ने धान खरीद और सुभद्रा योजना दोनों पर 10,000 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए हैं और निकट भविष्य में केंदू पत्ता संग्रहकर्ताओं के लिए मूल्य वृद्धि का वादा किया है. सरकार की प्रतिबद्धता के अनुसार वर्तमान 25 प्रतिशत बोनस को बढ़ाकर 35 प्रतिशत किया जाएगा. इससे केंदू पत्ता तोड़ने में लगी महिलाओं के लिए अधिक वित्तीय लाभ सुनिश्चित होगा.

केंद्रीय मंत्री ने केंदू पत्ता श्रमिकों के लिए कई अन्य लाभों की भी घोषणा की. इसमें दो रुपए प्रति केरा (बंडल), कमाई पर 35 प्रतिशत बोनस और चालू वर्ष के खरीफ और रबी धान खरीद सीजन के दौरान 800 रुपए का बोनस शामिल है.

वर्तमान में ओडिशा में लगभग 7,000 फड़ी और पत्ता संग्रह केंद्र हैं.

कार्यक्रम में ओडिशा के पंचायती राज मंत्री रविनारायण नाइक, विधायक जयनारायण मिश्रा, सुदर्शन हरिपाल, टंकधर त्रिपाठी, आरडीसी, पुलिस महानिरीक्षक और वरिष्ठ वन अधिकारी मौजूद रहे.

पीएके/एकेजे