केंद्रीय मंत्री बेटी छेड़छाड़ मामला: पुलिस ने नाबालिग समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

जलगांव, 3 मार्च . केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे की बेटी और उसकी सहेलियों से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान अनिकेत भोई, किरण माली, अनुज पाटिल और एक नाबालिग के रूप में हुई है.

पुलिस अधीक्षक महेश्वर रेड्डी ने पत्रकारों के बताया कि केंद्रीय मंत्री की बेटी और उसकी सहेलियों से छेड़छाड़ के मामले में अनिकेत भोई, किरण माली और अनुज पाटिल और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. छेड़छाड़ के मामले में मुक्ताईनगर थाने में कुल सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया. अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

उन्होंने आगे कहा कि अनिकेत भोई इस अपराध का मुख्य आरोपी है. उसके खिलाफ मारपीट समेत चार अलग-अलग मामले दर्ज हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि हाल में केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षा खडसे की बेटी और उसकी सहेलियों के साथ छेड़खानी की घटना जलगांव में आने वाले मुक्ताईनगर के मेले में हुई थी.

पुलिस के अनुसार, सभी सात आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्ट के केस दर्ज किया गया है. जांच के दौरान, पुलिस ने पाया कि आरोपियों ने कथित तौर पर कई लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार किया था और उनके साथ मौजूद अंगरक्षकों से भी झड़प की थी.

एफजेड/