अहमदाबाद विमान हादसे पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने जताया दुख, कहा- हम परिवारों के साथ खड़े हैं

New Delhi, 14 जून . Union Minister अर्जुन राम मेघवाल ने Ahmedabad विमान हादसे पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं.

राष्ट्रीय राजधानी के India मंडपम में Saturday को विवाद समाधान के लिए एक प्रभावी रूपरेखा पर सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें Union Minister अर्जुन राम मेघवाल ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की.

Union Minister अर्जुन राम मेघवाल ने सम्मेलन में कहा, “हमें वैकल्पिक विवाद समाधान के लिए एक जीवंत व्यवस्था बनानी होगी, जिसमें मध्यस्थता, सुलह और समझौता शामिल हो. इससे निवेशकों और व्यापारियों को सुविधा होगी. साथ ही देश में आर्थिक भरोसे का माहौल मजबूत होगा. सबसे महत्वपूर्ण बात, इससे भारतीय अदालतों पर मुकदमों का बोझ कम होगा.”

सम्मेलन के बाद Union Minister अर्जुन मेघवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं अभी कॉन्फ्रेंस से आया हूं. मैंने उन यात्रियों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है, जो अब हमारे बीच नहीं हैं.”

अर्जुन मेघवाल ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर सम्मेलन के बारे में जानकारी दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, “आज New Delhi के India मंडपम में कानून और न्याय मंत्रालय के विधि कार्य विभाग द्वारा “संस्थागत मध्यस्थता: विवाद समाधान के लिए प्रभावी ढांचा” विषय पर आयोजित सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में भाग लिया और संबोधन दिया. देश को आज वैकल्पिक विवाद समाधान के मजबूत तंत्र की जरूरत है, जिसमें मध्यस्थता, सुलह और समझौता जैसे विकल्प हों. इससे व्यापारियों और निवेशकों को तेजी से न्याय, पारदर्शिता और सुरक्षा मिलेगी, साथ ही India के आर्थिक विकास को और बल मिलेगा.”

बता दें कि Ahmedabad से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के विमान एआई-171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की जांच के लिए Government ने एक उच्च स्तरीय समिति बनाई है. यह समिति कई क्षेत्रों के विशेषज्ञों को शामिल करके गठित की गई है.

Gujarat के Ahmedabad में एयर इंडिया का विमान टेक ऑफ के कुछ ही सेकंड बाद हादसे का शिकार हो गया था. इस विमान में 242 लोग सवार थे, जिसमें से एक व्यक्ति ही जिंदा बच पाया है.

एफएम/एबीएम