केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए मनोनीत होने पर दी बधाई

नई दिल्ली, 8 मार्च . केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को पद्म भूषण सुधा मूर्ति को राज्यसभा सांसद के रूप में मनोनीत होने पर हार्दिक बधाई दी.

बेंगलुरु में ‘विकसित भारत एंबेसडर कार्यक्रम’ में अनुराग ठाकुर ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सुधा मूर्ति को राज्यसभा सांसद के रूप में मनोनीत किए जाने की खबर ने हमें उत्साहित कर दिया है. इससे बेंगलुरु का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है. हमें उनके काम और उपलब्धियों पर भी गर्व है.”

उन्होंने कहा, “मैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्हें उच्च सदन के लिए मनोनीत करने के लिए धन्यवाद देता हूं.”

अनुराग ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित ‘विकसित भारत एंबेसडर कार्यक्रम’ में महिलाओं को हार्दिक बधाई दी और कहा कि यह ‘नारी शक्ति’ का जश्न मनाने का क्षण है.

इसके साथ ही सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने ‘विकसित भारत ब्रांड एंबेसडर्स’ को संबोधित करते हुए पिछले दस वर्षों में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. यूपीए और एनडीए शासन में हुए विकास के अंतर को मापने के लिए तुलनात्मक आंकड़े भी साझा किए.

कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “वर्षों की ‘पॉलिसी पैरालिसिस’ के कारण देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी, आम लोग पीसते चले गए और भ्रष्टाचारियों की संपत्तियां बढ़ती चली गई.”

यहां जिक्र कर दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सुधा मूर्ति को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने पर बधाई दी.

उन्होंने कहा, “सुधा मूर्ति का सामाजिक कार्य, परोपकार और शिक्षा सहित विविध क्षेत्रों में योगदान अतुलनीय और प्रेरणादायक रहा है. राज्यसभा में उनकी उपस्थिति हमारी ‘नारी शक्ति’ का एक शक्तिशाली प्रमाण है, जो हमारे देश की नियति को आकार देने में महिलाओं की ताकत और क्षमता का उदाहरण है. मैं उनके सफल संसदीय कार्यकाल की कामना करता हूं.”

बता दें कि इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की पत्नी और देश की प्रमुख लेखिका सुधा मूर्ति को संसद के उच्च सदन के लिए मनोनीत किया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने उनके मनोनयन की घोषणा सोशल मीडिया के माध्यम से की है और कहा कि सदन में उनकी उपस्थिति ‘नारी शक्ति’ के लिए एक शक्तिशाली प्रमाण है.

एसके/