केंद्रीय गृह मंत्री का जयपुर दौरा सहकारिता से जुड़ा, संगठन का कोई कार्यक्रम नहीं होगा : मदन राठौड़

jaipur, 15 जुलाई . केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह Thursday को jaipur दौरे पर आने वाले हैं. इसी संदर्भ में राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने Tuesday को साफ किया कि केंद्रीय मंत्री का jaipur दौरा सहकारिता क्षेत्र से जुड़ा होगा.

राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने Tuesday को उन अटकलों पर विराम लगा दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि अमित शाह के jaipur दौरे के दौरान संगठन से जुड़ी कुछ बैठकें हो सकती हैं.

राठौड़ ने से बात करते हुए साफ कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री का jaipur दौरा पूरी तरह से सहकारिता विभाग से जुड़ा होगा. इस दौरान विभाग से जुड़े कार्यक्रम होंगे.

उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान केंद्रीय गृह मंत्री जब jaipur आएंगे, तो हम भी उनके स्वागत में सम्मिलित होंगे. हम सभी उनका मार्गदर्शन लेकर लौट आएंगे. बाकी यह कार्यक्रम सरकारी है, जो सहकारिता विभाग से जुड़ा हुआ है. कार्यक्रम स्थल पर सरकार के लोग और संगठन के लोग सिर्फ स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे और उनका मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे.

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 17 जुलाई को jaipur में आयोजित होने वाले सहकारिता सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. पार्टी पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह सम्मेलन संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित करने के अनुरूप आयोजित किया जा रहा है.

इस संदर्भ में, केंद्र सरकार ने राज्यों को सहकारिता से संबंधित 54 कार्य सौंपे हैं, जिसके अंतर्गत राजस्थान इस कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है. अमित शाह केंद्रीय सहकारिता मंत्री के रूप में इस सम्मेलन में भाग लेंगे. इससे पहले Chief Minister भजन लाल शर्मा ने 29 मई को दिल्ली में शाह से मुलाकात की थी और उन्हें औपचारिक रूप से इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया था.

एससीएच/एबीएम