केंद्रीय गृह मंत्री को आंबेडकर पर दिए बयान को लेकर मांगनी चाहिए माफी : मनीष तिवारी

चंडीगढ़, 23 दिसंबर . सदन में डॉक्‍टर भीमराव आंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए बयान के खिलाफ कांग्रेस का विरोध जारी है. कांग्रेस 22 दिसंबर और 23 दिसंबर को 150 शहरों में प्रेस वार्ता आयोजित कर रही है. इस कड़ी में रविवार को चंडीगढ़ में सांसद मनीष तिवारी ने प्रेस वार्ता की.

मनीष तिवारी ने कहा क‍ि मैं उस संविधान को रोज पढ़ता हूं, जिस संविधान पर हम अदालतों में बहस करते रहे हैं उस संविधान के जनक बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर हैं. जो संविधान के प्रारूप सम‍ित‍ि के अध्यक्ष भी थे. अगर कोई व्यक्ति किसी भी तरह उनकी याद को ठेस पहुंचाने का प्रयास करता है, तो वह भारत के संविधान को ठेस पहुंचाने के बराबर है. इसलिए, संसद के अंदर व बाहर कांग्रेस पार्टी लगातार मांग कर रही है कि अम‍ित शाह को अपने शब्द वापस लेना चाहि‍ए और माफी मांगना चाहि‍ए. जाने अनजाने में किसी से गलती हो जाती है, तो माफी मांगने से कोई व्यक्ति छोटा नहीं हो सकता है.

भीमराव आंबेडकर के सम्मान में कांग्रेस पार्टी ने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और सिक्किम से लेकर गुजरात तक हर राज्य में यह संदेश भेजने की कोशिश की है. कांग्रेस पार्टी की मांग को मैं दोहराते हुए कहना चाहता हूं कि बाबा साहेब के शान में जो अल्फाज कहे गए हैं. उनके लिए सरकार को माफी मांगनी चाहिए.

चंडीगढ़ मेयर चुनाव कांग्रेस आम आदमी पार्टी के साथ म‍िलकर लड़ेगी. इस पर कांग्रेस नेता एचएस लक्की ने कहा है कि पिछली बार हमने चंडीगढ़ के अंदर एक प्रयोग किया था. इससे पहले आम आदमी पार्टी के साथ हमारा कहीं भी गठजोड़ नहीं था. यहां पर बार-बार भाजपा का मेयर बन रहा था. निगम की बदहाली देखकर हम आम आदमी पार्टी के साथ गए. हम लोगों को ऐतिहासिक जीत मिली. इंडिया ब्लॉक एलायंस को मजबूती मिली. कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता यही है कि भाजपा को हराया जाए और यहां पर भाजपा का मेयर न बने. अन्य राज्यों में हम एक दूसरे के खिलाफ लड़ते हैं. आने वाले दिनों में सब कुछ ठीक हो जाएगा. तय कर लेंगे कि किस पार्टी का मेयर होगा.

डीकेएम/