New Delhi, 14 जून . Gujarat के Ahmedabad में Thursday को हुए पैंसेंजर विमान हादसे में राज्य के पूर्व Chief Minister विजय रूपाणी का निधन हो गया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रूपाणी के साथ पुरानी फोटो शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और संगठन में किए गए उनके कार्यों को याद किया.
अमित शाह ने Friday रात social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर विजय रूपाणी के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, “Gujarat के पूर्व Chief Minister विजयभाई रूपाणी जी के साथ संगठन में लंबे समय तक कार्य किया. चाहे प्रदेश अध्यक्ष के रूप में संगठन को सशक्त करना हो या Chief Minister के रूप में Gujarat की विकास यात्रा को गतिशील रखना हो, विजयभाई ने हर दायित्व को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाया. यह विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि अब वे हम सबके बीच नहीं रहे.”
शाह ने लिखा, “स्वभाव से शांत और विचारशील रूपाणी जी की संगठन के प्रति निष्ठा और अनुशासनप्रियता अद्भुत थी. कुछ दिन पूर्व ही उनसे भेंट हुई और पंजाब में संगठन संबंधी जैसे विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई. उनकी धर्मपत्नी अंजलि रूपाणी जी से बात कर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की. दुख की इस घड़ी में पूरा भाजपा परिवार उनके साथ खड़ा है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें.”
विजय रूपाणी ने अपने Political करियर में कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई. उन्होंने राजकोट नगर निगम से लेकर राज्यसभा सांसद, Gujarat भाजपा अध्यक्ष, राज्य Government में कैबिनेट मंत्री और Gujarat के Chief Minister के रूप में अपनी छाप छोड़ी.
उल्लेखनीय है कि Thursday को दोपहर Gujarat के Ahmedabad से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 171 उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रैश हो गई. इस विमान में 242 लोग (169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई यात्री और 12 क्रू मेंबर्स) सवार थे. हादसे में विमान में मौजूद 241 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक ब्रिटिश नागरिक घायल हो गए. हादसे में विजय रूपाणी का भी निधन हो गया.
–
एससीएच/एकेजे