![]()
Ahmedabad, 21 नवंबर . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने Gujarat के दो दिन के दौरे पर भावनगर के नए भाजपा ऑफिस ‘भाव कमलम’ का उद्घाटन किया और पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बड़ी सभा को संबोधित किया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों को भाजपा की विचारधारा की जड़ों, संगठन की ताकत और जनता के उस जनादेश पर जोर दिया जिसने पार्टी को राष्ट्रीय और राज्य की राजनीति में आगे रखा है.
इस कार्यक्रम में बोलते हुए, Union Minister शाह ने कहा कि कांग्रेस के उलट, जो “विदेशी पॉलिसी को India में कॉपी-पेस्ट करती है,” भाजपा India की असलियत के आधार पर पॉलिसी बनाती है. इस बदलाव का क्रेडिट उन्होंने Prime Minister Narendra Modi के शासन मॉडल को दिया.
केंद्रीय गृह मंत्री ने एक दशक के अंदर दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी इकॉनमी से चौथी सबसे बड़ी इकॉनमी बनने तक India की तेजी से आर्थिक बढ़त पर जोर दिया और भरोसा जताया कि India 2027 से पहले दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनमी बन जाएगा.
भाजपा को “सिर्फ एक पॉलिटिकल पार्टी नहीं बल्कि एक राष्ट्रवादी सोच वाला आंदोलन” कहते हुए, Union Minister शाह ने कहा कि पार्टी की लगातार चुनावी जीत उसके कैडर-बेस्ड कल्चर की वजह से है, न कि लीडर-सेंट्रिक पॉलिटिक्स की वजह से.
उन्होंने पार्टी वर्कर्स को याद दिलाया कि 1990 के बाद से, Gujarat में भाजपा को हार का सामना नहीं करना पड़ा है.
Union Minister शाह ने लोकल भाजपा नेताओं को मीटिंग हॉल, एक लिटरेचर सेक्शन और डिजिटल कम्युनिकेशन रूम जैसी मॉडर्न सुविधाओं से लैस एक फैसिलिटी बनाने के लिए बधाई दी.
Union Minister मनसुख मांडविया और Gujarat भाजपा अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा ने भी सभा को संबोधित किया, और Gujarat के लोगों के भाजपा पर लंबे समय से चले आ रहे भरोसे को याद किया.
इसके साथ ही केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह 21 नवंबर को दोपहर 2:30 बजे मोरबी के सकट सनाला में Gujarat भाजपा के नए जिला ऑफिस “श्री कमलम” का उद्धाटन करेंगे.
–
एसएके/एबीएम