jaipur, 9 अक्टूबर . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 अक्टूबर को Rajasthan की राजधानी jaipur में रहेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री सीतापुरा स्थित जेईसीसी में नए आपराधिक कानूनों पर प्रस्तावित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे.
इस बीच Thursday को Rajasthan के Chief Minister भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री के प्रस्तावित jaipur दौरे की तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए संबंधित व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि देश में भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम के लागू होने के बाद आपराधिक न्याय प्रणाली में सकारात्मक बदलाव आया है. इन तीन नवीन कानूनों के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जेईसीसी, सीतापुरा में आयोजित होने वाली छह दिवसीय राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का 13 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उद्घाटन करेंगे.
उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग अपनी तय जिम्मेदारियों के अनुसार काम कर प्रदर्शनी का सफल आयोजन एवं अधिकाधिक आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करें.
इस दौरान मुख्य सचिव सुधांशु पंत, Police महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
सीएम भजनलाल ने social media प्लेटफॉर्म पर जानकारी देते हुए कहा कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा 13 अक्टूबर को jaipur के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में नए आपराधिक कानूनों पर प्रस्तावित प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में Chief Minister कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में कार्यक्रम के सफल आयोजन, व्यवस्थाओं के सुचारु संचालन तथा सुरक्षा प्रबंधन सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
इससे पहले आगामी 15 जनवरी, 2026 को Rajasthan में पहली बार आयोजित होने जा रही आर्मी-डे परेड की तैयारियों के संबंध में Chief Minister कार्यालय में बैठक हुई. उपस्थित अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं को समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए.
सीएम ने Chief Minister निवास पर Maharashtra से पधारे प्रवासी Rajasthan ी बंधुओं से शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर सभी से प्रदेश की विकास यात्रा में सक्रिय योगदान देने तथा Rajasthan में निवेश को बढ़ावा देने का आह्वान किया. 10 दिसंबर को jaipur में आयोजित होने वाले ‘प्रवासी Rajasthan ी दिवस’ कार्यक्रम में सहभागिता हेतु सभी को आमंत्रित भी किया गया.
–
एमएस/एबीएम