केंद्रीय बजट से बिहार में तेजी के साथ होगा विकास : नित्यानंद राय

पटना, 28 जुलाई . केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने केंद्रीय बजट की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि राज्य को जो केंद्रीय से जो धन बजट मिला है, उससे बिहार के विकास को काफी गति मिलेगी.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में बिहार बसता है. राज्य के विकास को लेकर वो हमेशा चिंतित रहते हैं. यही वजह है कि बजट में इतनी राशि दी गयी है. मैं बिहारवासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री का आभार प्रकट करता हूं.

जब से बिहार में एनडीए की सरकार बनी है, तब से बिहार विकास के रास्ते पर आया है. हर क्षेत्र में नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार तेजी से राज्य का विकास कर रही है.

उन्होंने राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार को पहले बदनाम कर दिया गया था. विकास से राज्य को दूर रखा गया था. बिहार के विकास को गति देने के लिए प्रधानमंत्री की चिंता स्वाभाविक है. केंद्रीय बजट में बिहार के लिए जो राशि का प्रावधान किया गया है, उससे बिहार का तेज गति से विकास होगा. राज्य के युवाओं को रोजगार मिलेगा और बिहार विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा.

एकेएस/