Saturday , 23 September 2023

यमन में अज्ञात बंदूकधारियों ने 2 विदेशी कर्मियों का अपहरण किया

सनआ, 29 अगस्त . यमन के मध्य प्रांत मारिब में अज्ञात बंदूकधारियों ने अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (एमएसएफ) के साथ काम करने वाले दो विदेशी नागरिकों का अपहरण कर लिया.

अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि जिन विदेशीयों का अपहरण किया गया है वह जर्मनी और म्यांमार के नागरिक हैं. दोनों एमएसएफ के बैनर तले काम कर रहे थे.

एमएसएफ ने स्वीकार किया है कि उसने यमन में अपने स्टाफ सदस्यों के साथ संपर्क खो दिया है. इसके अलावा एमएसएफ ने अपहृत कर्मियों की सुरक्षा के लिए चिंताओं का हवाला देते हुए अतिरिक्त जानकारी देने से परहेज किया है.

अभी तक किसी भी समूह ने अपहरण की जिम्मेदारी नहीं ली है. यमन में विदेशी सहायता कर्मियों और पत्रकारों का अपहरण बार-बार होने वाला मुद्दा रहा है. यमन 2014 से हौथी विद्रोहियों और देश की सरकारी सेनाओं के बीच लंबे समय तक गृह युद्ध में उलझा हुआ है.

एफजेड/एबीएम

Check Also

आतंकवाद का आरोपी एक ब्रिटिश सैनिक जेल से फरार, तलाश जारी

लंदन, 7 सितंबर . आतंकवाद के आरोप में मुकदमे का इंतजार कर रहा एक ब्रिटिश …