Lucknow, 28 जून . उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने महिलाओं के अधिकारों और उनके प्रति होने वाले अपराधों पर कड़ा रुख अपनाते हुए समाज में धैर्य और मानवता को बढ़ावा देने की अपील की है. उन्होंने विशेष रूप से पश्चिम बंगाल में हाल ही में हुई एक कथित सामूहिक बलात्कार की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी और वहां की ममता बनर्जी Government से त्वरित कार्रवाई की मांग की.
अपर्णा यादव ने Saturday को समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि ऐसी घटनाएं मन को पीड़ा देती हैं और इन पर राजनीति करने की बजाय मानवता पर ध्यान देना चाहिए.
उन्होंने पश्चिम बंगाल में हाल की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वहां एक छात्रा के साथ हुए अपराध के दौरान वहां मौजूद गार्ड ने मदद नहीं की, जो बेहद निंदनीय है. उन्होंने सवाल उठाया, “वह गार्ड पुरुष नहीं था? उसने मदद क्यों नहीं की?”
अपर्णा यादव ने ममता बनर्जी Government पर निशाना साधते हुए कहा कि एक महिला Chief Minister होने के बावजूद ऐसी घटनाएं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे संवेदनशील मामलों पर बयानबाजी से बचना चाहिए. मैं बंगाल की जनता से ऐसी Government हटाने की अपील करती हूं, जो राज्य की महिलाओं को न्याय देने में विफल साबित हुई है.
उन्होंने उस पीड़ित लड़की की हिम्मत की सराहना की, जो इतने बड़े अपराध के बाद भी अपनी आवाज बुलंद कर रही है. उन्होंने कहा, “मैं उस लड़की और उसके माता-पिता को सलाम करती हूं, जिन्होंने उसे इतना साहस दिया. वह उन महिलाओं की आवाज बन रही है, जिनकी आवाज बंगाल की गलियों में दबा दी जाती है. इस मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और ममता Government इस पर चुप्पी तोड़े. हमें विश्वास है कि पीड़िता को जल्द न्याय मिलेगा.
उन्होंने कहा कि राज्य महिला आयोग का दायित्व केवल महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करना ही नहीं, बल्कि पुरुषों के साथ होने वाले अन्याय को भी उजागर करना है. आयोग के पास ऐसे मामले भी आते हैं, जहां पुरुष सही होते हैं और महिला गलत. आयोग निष्पक्षता से काम करता है. उन्होंने कहा कि वह इस बात का ध्यान रखती हैं कि कभी भी किसी के भी अधिकारों का हनन न हो.
अपर्णा यादव ने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर समाज को मानवीय आधार पर काम करना चाहिए. Chief Minister योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में सकारात्मक माहौल है. हमें जनता के प्रति संवेदनशीलता के साथ काम करना चाहिए.
–
एकेएस/एकेजे