हरियाणा में सबसे ज्यादा बेरोजगारी, अपराध व नशा, जनता मांग रही जवाब : दीपेंद्र हुड्डा

अंबाला, 16 जुलाई . कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा मंगलवार को अंबाला शहर पहुंची, जहां कांग्रेसियों ने गर्मजोशी से पदयात्रा का स्वागत किया. पदयात्रा में काफी भीड़ रही.

हरियाणा के रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को लेकर जनता की तरफ से अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है. देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी, अपराध व नशा हरियाणा में है.

उन्होंने कहा कि भाजपा के दस साल के कार्यकाल के दौरान गरीब, एससी, एसटी समाज को उनके अधिकारों से वंचित किया गया. किसान कर्मचारी से लेकर हर वर्ग के साथ इस सरकार ने अन्याय किया है. इसलिए दस साल हरियाणा बेहाल, मांगे हिसाब. सरकार ने हर वर्ग को ठगने का काम किया है, उसका हिसाब मांगा जा रहा है. यात्रा को लोगों का बहुत प्यार व सहयोग मिल रहा है.

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा लोकसभा में भाजपा हाफ हो गई और विधानसभा में साफ हो जाएगी. सरकार चुनावी घोषणाएं कर रही है, जो जमीन पर दिखाई नहीं दे रही.

वहीं हरियाणा में अपराध पर भी दीपेंद्र हुड्डा ने सवाल उठाए और कहा हरियाणा अपराधियों का शरण स्थली बन गया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा आए थे, उन्हें बताना चाहिए था कि उनके महकमे की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में अपराध का क्या ग्राफ है. फिरौती की कॉल सबसे ज्यादा हरियाणा में आई है. हरियाणा हत्या दर में देश दूसरे स्थान पर है, इसका उनको जवाब देना चाहिए.

एकेएस/