पटना, 6 दिसंबर . बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को से विशेष बातचीत में कांग्रेस, किसान आंदोलन, और बिहार भाजपा संगठन के कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस में सत्ता की बेचैनी है, जिसके कारण वे किसी भी हद तक जा सकते हैं.
दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस में सत्ता की बेचैनी है और इसके लिए वे किसी भी हद तक जा सकते हैं. राहुल गांधी देश का नमक खा रहे हैं, लेकिन विदेशों में जाकर हमारे देश को बदनाम कर रहे हैं. यह देश के लिए एक शर्मनाक स्थिति है. कांग्रेस को अपनी सत्ता की चिंता छोड़कर देश के विकास के बारे में सोचना चाहिए, न कि विदेशों में जाकर देश को कमजोर करने की कोशिश करनी चाहिए.
किसान आंदोलन के बारे में दिलीप जायसवाल ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने के बाद यह किसान आंदोलन पूरी तरह से विफल हो गया है. उन्होंने यह भी कहा कि यह आंदोलन किसानों का नहीं, बल्कि विशेष शक्तियों का आंदोलन था, जो देश को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे थे. किसानों के नाम पर इस आंदोलन को चलाया गया, लेकिन असल में इसके पीछे कुछ और ही ताकतें थीं जो देश में अशांति फैलाना चाहती थीं.
दिलीप जायसवाल ने बिहार भाजपा के संगठन महापर्व पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा का संगठन कुल 45 प्रशासनिक जिलों में फैला हुआ है, जिसमें बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक नए संगठन का गठन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे संगठन का महापर्व चल रहा है और इस दौरान बूथ कमेटी और मंडल कमेटी के गठन के लिए आज बैठक बुलाई गई है. इस बार भाजपा ने एक नया फैसला लिया है, जिसके अनुसार मंडल अध्यक्ष 45 वर्ष से नीचे के होंगे, जबकि जिला अध्यक्ष 60 वर्ष से नीचे के होंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि जो मंडल या जिला अध्यक्ष दो बार अध्यक्ष रह चुके हैं, उन्हें हटाकर नए अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी. इसके अलावा, अगर किसी मंडल अध्यक्ष या जिला अध्यक्ष का प्रदर्शन खराब रहा तो उन्हें बदला जाएगा. भाजपा ने सभी जिलों में कोर कमेटी की बैठकें आयोजित की हैं, जिसमें विधायक, सांसद और प्रदेश के पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं. ये बैठकें संगठन के बारे में विचार-विमर्श करने और नए अध्यक्षों के चयन के लिए की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया के माध्यम से भाजपा के संगठन को और मजबूत किया जाएगा, ताकि आगामी चुनावों में पार्टी को सफलता मिल सके.
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के मुद्दे पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि अगर अभ्यर्थियों की मांगें सही हैं, तो सरकार उन्हें गहन विचार के बाद पूरा करेगी. सरकार संवेदनशील है और उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करेगी. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष को सुबह-सुबह ढोलक बजाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने विपक्ष को नसीहत दी कि अगर किसी मामले पर ध्यान देना है तो वह सरकार के साथ मिलकर काम करें, न कि राजनीति करने के लिए किसी मुद्दे को तूल दे.
–
पीएसके/एकेजे