Tuesday , 21 March 2023

अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली का भाई शिंदे गुट में शामिल

मुंबई . महाराष्ट्र में सत्ता हस्तांतरण के बाद शिंदे गुट में जोरदार इनकमिंग शुरू है. विभिन्न दलों के नेता और कार्यकर्त्ता लगातार शिंदे गुट मेंप्रवेश कर रहे हैं. इसी कड़ी में अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली का भाई भी शिंदे गुट में शामिल हो गए हैं. इससे राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि मुख्यमंत्री की ताकत बढ़ गई है.

मुंबई में मुख्यमंत्री के सरकारी आवास वर्षा पर अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली के भाई प्रदीप गवली और पूर्व नगरसेविका वंदना गवली समेत मुंबई के भायखला स्थित दगड़ी चाल के सैकड़ों नागरिक अखिल भारतीय सेना के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना में शामिल हुए हैं. मुख्यमंत्री शिंदे ने इस बाबत सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए यह जानकारी दी है.

Check Also

एयरपोर्ट पर महिला से 54 करोड़ की हेरोइन जब्त

मुंबई . मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर करोड़ों की हेरोइन के साथ …