मुंबई, 9 मई . कॉमेडियन और एक्टर जाकिर खान ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए खुलासा किया कि कैसे चुनावों में हिस्सा लेने से उनकी समझ और परिपक्वता बढ़ी.
जाकिर ‘चाचा विधायक हैं हमारे’ के तीसरे सीजन में रॉनी के किरदार में हैं. उन्होंने सीरीज के पीछे की सोच के बारे में कहा, ”मैंने जो दूसरी कहानियां देखी या सुनी हैं, वे मेरे अपने अनुभवों से मेल नहीं खातीं. जब मैंने अपने कॉलेज के दिनों और जीवन के अनुभवों को अपने दोस्तों को बताया तो वे सभी हैरान रह गए. फिर विचार आया कि क्यों न इन कहानियों को दुनिया के साथ साझा किया जाए? इसी ने मुझे इस कहानी पर काम करने के लिए प्रेरित किया.”
उन्होंने कहा, “जब मैं बॉयज स्कूल से कोएड स्कूल में गया, तो वहां हाउस कैप्टन के लिए चुनाव थे. अपने स्कूल के दिनों में, मैंने उन सभी कैंपेन और राजनीति को अनुभव किया, जिनका सामना लोग आमतौर पर बड़े होने पर करते हैं. मेरा मानना है कि मेरे अंदर परिपक्वता इस शुरुआती प्रदर्शन से आयी है.”
शो में अमृता खानविलकर, अलका अमीन, व्योम शर्मा, वीनस सिंह और कुमार वरुण भी लीड रोल में हैं.
‘चाचा विधायक हैं हमारे’ शो अमेजन मिनीटीवी पर स्ट्रीम हो रहा है.
–
पीके/एकेजे