![]()
New Delhi, 20 नवंबर . Pakistan की Government इन दिनों इस कदर डर के साये में जी रही है कि खुद वहां के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ India के हमले को लेकर अपना डर बार-बार बयां कर रहे हैं. दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में हुई आतंकी घटनाओं के बाद से Pakistanी डिफेंस मिनिस्टर का कई बार ये कहते हुए बयान सामने आ चुका है कि India हमारे ऊपर हमला करेगा.
दरअसल, Pakistan India का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अब तक भूल नहीं पाया है. भारतीय सेना के जांबाजों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान Pakistan को जो जख्म दिए, वो अभी भी बिल्कुल ताजा हैं. यही कारण है कि India ने Pakistan को एक शब्द नहीं कहा, लेकिन पाक के मंत्री का डर दिख रहा है.
Pakistan के डिफेंस मिनिस्टर ने समा टीवी को दिए इंटरव्यू में एक बार फिर से कहा, “हम India को किसी भी तरह से नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं. हम India को नजरअंदाज नहीं कर रहे हैं. हमने पूरी तैयारी कर रखी है और हम सबसे ज्यादा अलर्ट हैं. हम किसी भी तरह से India पर भरोसा नहीं कर सकते. हम (हमले) से इनकार नहीं कर सकते क्योंकि India सीधे दखल दे सकता है. वह वहां से (शायद अफगानिस्तान से) हमले जारी रख सकता है और अपनी स्ट्रैटेजी के हिसाब से पूरी तरह से जंग छेड़ सकता है.”
रक्षा मंत्री ने कहा कि India बॉर्डर पर घुसपैठ या हमले कर सकता है. उन्होंने इस्लामाबाद से हाई अलर्ट पर रहने को कहा. समा टीवी के मुताबिक, उन्होंने यह भी कहा कि India नहीं चाहता कि Pakistan और अफगानिस्तान अपने मसले सुलझाएं.
Pakistan की ये हालत तब है, जब India की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
वहीं, दिल्ली धमाके के बाद India के Prime Minister Narendra Modi ने भूटान की धरती से पूरी दुनिया को मैसेज दिया था कि दिल्ली ब्लास्ट के पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा. सभी जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.
दूसरी ओर India के आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने इस हफ्ते की शुरुआत में चाणक्य डिफेंस डायलॉग में कहा था, “ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक ट्रेलर था जो 88 घंटे में खत्म हो गया. हम भविष्य में किसी भी हालात के लिए तैयार हैं. अगर Pakistan मौका देता है, तो हम उसे सिखाएंगे कि पड़ोसी देश के साथ जिम्मेदारी से कैसे पेश आना है.”
–
केके/एबीएम