प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में तेजी से विकास के कार्य किए जाएंगे : नायब सिंह सैनी

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर . हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया.

पोस्ट में उन्होंने लिखा, विश्व के सबसे लोकप्रिय जननेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की और हरियाणा के मेरे 2.80 करोड़ परिवारजनों की ओर से दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. आपका मार्गदर्शन सदैव ही एक सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है. हरियाणा वासियों से विशेष स्नेह रखने के लिए आपका हृदय से आभार.

नायब सैनी ने कहा कि 25 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था. जहां सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली. सैनी ने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात में हुई चर्चाओं को विस्तार से बताया. सैनी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हरियाणा के कई विषयों को लेकर चर्चा हुई है. प्रधानमंत्री ने भरोसा दिया है कि हम मिलकर आने वाले समय में हरियाणा में विकास की गति को तेजी से बढ़ाएंगे. आने वाले समय में हरियाणा तेजी से विकास की नई बुलंदियों को छुएगा. इसके अलावा हरियाणा के जो भी कार्य होंगे उन्हें पीएम मोदी के ध्यान में लाया जाएगा. हरियाणा के कई विषयों पर पीएम ने पूछा है और चर्चा की है. हरियाणा में विकास के कई कार्य करने हैं.

विधानसभा में महिला विधायकों की संख्या बढ़ी है. इस पर नायब सैनी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत हरियाणा से की. पिछले 10 वर्षों में महिलाओं के सम्मान में नरेंद्र मोदी की सरकार ने बड़ा कार्य किया है, मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के अंदर ही महिलाओं को सशक्त और मजबूत करने के लिए नारी शक्ति वंदन बिल लाया गया. हरियाणा के विकास में महिलाओं की भागीदारी होगी.

कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, कांग्रेस की विपक्ष की भूमिका भी चिंताजनक है, ये आपस में ही गुत्थम-गुत्था करते रहते हैं.

डीकेएम/जीकेटी