Patna, 16 जून . Union Minister सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि पीएम Narendra Modi के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है, इस कारण हर राज्य का भी तेज गति से विकास हो रहा है. India दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था बन गया है. आज लोगों का आत्मविश्वास दोगुना हो गया है. विकास की वजह से आर्थिक ताकत बढ़ी है. पीएम मोदी ने लोगों को सामाजिक न्याय दिया है. पीएम मोदी ने लोगों को सम्मान से जीने का माहौल दिया है.
Patna में एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि Patna में भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) ने Monday को Patna में ‘जल मार्ग विकास परियोजना’ (जेएमवीपी) के तहत गंगा नदी (एनडब्ल्यू 1) पर अंतर्देशीय जलमार्ग परिवहन के विकास पर एक परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया. इसमें बिहार Government का काफी सहयोग मिला है.
Union Minister सोनोवाल ने कहा कि पीएम मोदी के निर्देश पर मंत्रालय काम कर रहा है. पूर्ववर्ती Governmentों ने इनलैंड वाटर प्रोजेक्ट्स को उपेक्षित किया लेकिन वर्तमान Government ने इस दिशा में विकास को गति दी है. इसका परिणाम है कि कार्गो हैंडलिंग कैपेसिटी सीमित थी. पिछली Government की तुलना में विभाग ने अब तक 700 प्रतिशत की प्रगति दर्ज की है. यूपीए के काल में पांच नेशनल वाटर-वे थे, आज 100 से ज्यादा हैं. जलमार्ग में बहुत विकास हुआ है, जिससे अर्थव्यवस्था में भी सुधार हुआ है.
उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से लगातार काम किए जा रहे हैं. इस कार्यशाला में दिए गए सुझाव को लेकर कदम उठाए जाएंगे. Union Minister ने कहा कि Patna में जहाज रिपेयरिंग सेंटर बनेगा. जहाज निर्माण केंद्र की भी स्थापना होगी. 16 कम्युनिटी जेटी (जेटी) बिहार में विकसित किए जाएंगे. कालू घाट को अत्याधुनिक जलमार्ग केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा. बिहार में वाटर मेट्रो परियोजनाओं की शुरुआत होगी. गंगा किनारे बसे 12 जिलों में नए प्रोजेक्ट्स आएंगे और साथ ही जलमार्गों की संभावनाओं की पहचान के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा.
–
एमएनपी/एएस