पीएम मोदी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में बिछा विकास का जाल, सूबे में बनेगी भाजपा सरकार : जी किशन रेड्डी

जम्मू, 28 सितंबर . जम्मू-कश्मीर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने पीएम मोदी की रैली को सफल बताते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.

उन्होंने कहा कि, पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के विकास के लिए तमाम काम किये हैं. जम्मू कश्मीर की जनता को उनका अधिकार मिला है. जम्मू कश्मीर में भ्रष्टाचार पर रोक लगी है. जम्मू कश्मीर में पंचायत के चुनाव हुए. आतंकवाद को रोकने में हमारी सरकार कामयाब रही. हमारी सरकार ने जम्मू कश्मीर में सड़कों और हाईवे का जाल बिछाया.

राज्य में ट्रेन नेटवर्किंग का विस्तार हुआ है. तमाम टनल बनाए गए है. आयुष्मान योजना से लेकर विकास की बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया गया है. पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर की जनता से जीत का आशीर्वाद मांगा है. भाजपा की यहां बड़ी जीत होने जा रही है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि, उनके बारे में बात करने की कोई जरूरत नहीं है. वह क्या हैं जम्मू कश्मीर जनता को मालूम है. आतंकवाद कम हो गया, उस पर वो कुछ बोल नहीं सकते. भ्रष्टाचार कम हो गया, उस पर वो कुछ बयान देंगे नहीं. आज का विपक्ष मुद्दाविहीन है. इसलिए अनर्गल बयानबाजी करने में लगा हुआ है. हम लोग जम्मू कश्मीर के हित के लिए काम करने वाले लोग हैं. हमें विश्वास है कि जनता भाजपा को ही जनादेश देगी.

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के पीओके वाले बयान पर उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान की हालत बद से बदतर है. वहां कटोरा लेकर भीख मांगने का स्थिति है. मेरे ख्याल से पाकिस्तान की चर्चा अप्रासगिंक मुद्दा है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दो चरणों का चुनाव हो चुका है. तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव एक अक्टूबर को होगा और आठ अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे.

एकेएस/