पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत 2027 तक दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर : जगदंबिका पाल

डुमरियागंज, 23 मार्च . भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदंबिका पाल ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है.

भाजपा सांसद जगदंबिका पाल अपने संसदीय क्षेत्र में रविवार को होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे थे. उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री 2047 तक ‘विकसित भारत’ और देश को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. उनके नेतृत्व में 2027 तक हम तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं. आज चीन और अमेरिका भी भारत का लोहा मानते हैं.

उन्होंने कहा कि अपनी सीमाओं की सुरक्षा के मामले में अब तक अमेरिका और इजरायल की गिनती होती थी, आज भारत उसी श्रेणी में है. जहां बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका अपनी आंतरिक समस्याओं से जूझ रहे हैं, वहीं भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है. दुनिया में सबसे ज्यादा विदेशी निवेश भारत में आ रहा है और सात प्रतिशत की विकास दर भी विश्व में सबसे अच्छी है. ऐसे में ये पर्व-त्योहार ऊर्जा देते हैं.

सांसद ने कहा कि डुमरियागंज की सरजमीं गंगा-जमुनी तहजीब वाली है. भारत के पास आध्यात्मिक शक्ति है, जो उसकी एकता और अखंडता को जोड़ती है. चाहे होली हो या दीवाली, उसका एक महत्व है. जब हम होलिका दहन करते हैं तो यह सत्य पर असत्य की जीत, बुराई पर अच्छाई की जीत और अन्याय पर न्याय की जीत का प्रतीक है. होली मिलन के मौके पर आज डुमरियागंज में भाजपा के जिला अध्यक्ष और पदाधिकारी तथा आम लोग एकत्रित हुए हैं. यह बहुत हर्ष और उत्साह का विषय है.

विकेटी/एकेजे