लखनऊ, 29 दिसंबर . 2017 में यूपी की कमान संभालने के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के प्रति धारणा बदलने और इसे उन्नति के पथ पर अग्रसर करने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई. 2024 में भी यूपी ने कई क्षेत्रों में सफलता के नए प्रतिमान स्थापित करते हुए गगन को छुआ. इस वर्ष का आगाज रामलला के आगमन से हुआ तो समापन महाकुंभ की भव्यतम तैयारियों से हो रहा है.
2024 में पीएम मोदी के मार्गदर्शन व सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की नई उपलब्धियां इस प्रकार रही-
500 वर्ष का इंतजार समाप्त होने के उपरांत 22 जनवरी को श्री रामलला अयोध्या में अपने मंदिर में विराजमान हुए. पीएम मोदी के करकमलों से विराजमान हुए रामलला, सीएम योगी भी रहे मौजूद
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी IV : ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट-2023 में योगी सरकार को 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले थे. जीसीबी-IV के तहत दो दिन (19-20 फरवरी 2024) में 10 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतारे गए. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुए आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी के नेतृत्व में इस ऐतिहासिक पहल का शुभारंभ किया.
उत्तर प्रदेश को मिली 18 मेडिकल कॉलेज की सौगात : 2024 में स्वास्थ्य की दृष्टि से उत्तर प्रदेश काफी समृद्ध रहा. इस वर्ष उत्तर प्रदेश को 18 मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली. बिजनौर, बुलंदशहर, कुशीनगर, पीलीभीत, सुल्तानपुर, कानपुर देहात, ललितपुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, औरैया, चंदौली, कौशांबी व सोनभद्र में सरकारी मेडिकल कॉलेज खुले. निजी क्षेत्र में दो व पीपीपी मोड पर तीन मेडिकल कॉलेजों का हुआ शुभारंभ.
पीएम मोदी ने 25 फरवरी को रायबरेली एम्स का किया वर्चुअली शुभारंभ. वर्तमान में उत्तर प्रदेश में रायबरेली व गोरखपुर एम्स कार्य कर रहे हैं.
संस्कृत के बच्चों की छात्रवृत्ति में 24 वर्ष बाद हुई बढ़ोतरी : योगी सरकार ने 2001 से चली आ रही व्यवस्था में बड़ा सुधार करते हुए 24 वर्ष बाद संस्कृत के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति संशोधन किया. छात्रवृत्ति में तीन गुना तक की वृद्धि की गई. इसका लाभ संस्कृत भाषा में अध्ययन कर रहे डेढ़ लाख से अधिक विद्यार्थियों को हुआ. पहली बार कक्षा 6, 7 और 8 के छात्रों को भी छात्रवृत्ति से जोड़ा गया. 27 अक्टूबर को मुख्यमंत्री ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी में संस्कृत के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का वितरण किया.
दीपोत्सव में बना नया रिकॉर्ड, 25.12 लाख से अधिक दीपों से जगमगायी रामनगरी : दीपोत्सव 2024 ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. सीएम योगी के नेतृत्व में रामनगरी में 25 लाख 12 हजार 585 दीप प्रज्ज्वलित हुए. 2023 में पिछली बार 22.23 लाख दीप प्रज्ज्वलित हुए थे. 2024 में पहली बार 1121 वेदाचार्यों ने सरयू आरती कर रिकॉर्ड बनाया.
मुख्यमंत्री ने जेवर के किसानों की सुनी पुकार, भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100/वर्गमीटर से बढ़ाकर किया 4300/वर्गमीटर रुपये : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 20 दिसंबर को जेवर के किसानों के साथ संवाद किया. मुख्यमंत्री ने जेवर एयरपोर्ट के लिए तीसरे चरण के भूमि अधिग्रहण के एवज में देय प्रतिकर को 3100 रुपये प्रतिवर्ग मीटर से बढ़ाकर 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर करने की घोषणा की.
जेवर एयरपोर्ट पर उतरा पहला विमान, वॉटर कैनन से दी गई सलामी : 9 दिसंबर को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहले विमान वैलिडेशन फ्लाइट की सफल लैंडिंग हुई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ‘विकास के रनवे’ पर ‘नए भारत का नया उत्तर प्रदेश’ उड़ान भर रहा है. 2025 में एयरपोर्ट शुरू कराने की तैयारी चल रही है.
सीएम योगी के नेतृत्व में हुआ 36.80 करोड़ पौधरोपण, यूपी में वनावरण व वृक्षावरण में हुई 559.19 वर्ग किमी. की वृद्धि : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में इस वर्ष 36.80 करोड़ से अधिक पौधारोपण किया गया. यह अपने आप में खुद बड़ा रिकॉर्ड है. कार्बन क्रेडिट के तहत पहली बार यूपी के 25,140 किसानों को 202 करोड़ का इंसेंटिव दिया गया. वहीं आईएसएफआर देहरादून की जारी रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के खाते में एक और उपलब्धि आई. 2023 की जारी रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में 559.19 वर्ग किमी. वनावरण व वृक्षावरण में वृद्धि हुई. यह उपलब्धि हासिल करने वाले उत्तर प्रदेश भारत में दूसरे स्थान पर रहा. दुधवा टाइगर रिजर्व में ईको पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए लखनऊ से पलिया तक हवाई सेवा का शुभारंभ किया गया.
उत्तर प्रदेश में ग्रीष्मकालीन गणना-2024 के अनुसार राज्य पक्षी सारस की संख्या 19918 हो गई.
सीएम योगी के नेतृत्व में पुलिस भर्ती की सबसे बड़ी परीक्षा सकुशल संपन्न हुई. 60,200 से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराया गया. यह योगी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है.
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला की राशि बढ़ीः सीएम योगी ने बेटियों से किया वादा निभाया. 15 फरवरी को आदेश जारी कर मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत छह श्रेणियों में मिलने वाली 15 हजार रुपये की राशि को बढ़ाकर 25 हजार किया गया. पहली अप्रैल से इसका लाभ भी मिलने लगा. 2024 में 2.83 लाख बालिकाएं हुईं लाभान्वित.
अटल जी की जयंती पर केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट का पीएम ने किया शिलान्यासः पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया. इससे यूपी के बुंदेलखंड के महोबा, झांसी, ललितपुर व बांदा में सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी और 21 लाख से अधिक की आबादी को पेयजल की सुविधा मिलेगी.
दूध के उत्पादन में योगी के यूपी की बादशाहत रही बरकरार, देश में 239 मिलियन टन उत्पादन में 16 फीसदी हिस्सेदारी यूपी की है
इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में भी यूपी का पवेलियन छाया रहा. यूपी के पवेलियन को गोल्ड मेडल मिला. इसका तीन लाख लोगों ने अवलोकन किया.
शानदार जल प्रबंधन के लिए 22 अक्टूबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय जल पुरस्कार मिला. सर्वश्रेष्ठ राज्य की श्रेणी में उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर रहा. वहीं जल संरक्षण के लिए उत्तर प्रदेश के बांदा को सर्वश्रेष्ठ जनपद (नॉर्थ जोन) का पुरस्कार मिला.
सीएम योगी के नेतृत्व में भाजपा ने उत्तर प्रदेश उपचुनाव में एकतरफा जीत हासिल की. योगी के नेतृत्व में 9 में से 7 सीटों पर विजयश्री मिली, कुंदरकी व कटेहरी में तीन दशक बाद खिला कमल.
पेरिस ओलंपिक व पैरालंपिक में पदक जीतने वाली भारतीय टीम के खिलाड़ियों (उत्तर प्रदेश के निवासी) का किया गया सम्मान, पुरस्कार राशि-सरकारी नौकरी में भी खिलाड़ियों को योगी सरकार ने दी सीधी भर्ती.
योगी सरकार की पहल पर 155 घंटे का नॉन-स्टॉप सफाई अभियान चला. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर यह अभियान चलाया गया. इसमें विभिन्न सरकारी स्कूलों के साथ ही सामाजिक, साहित्यिक संगठन भी जुड़े रहे.
सीएम योगी ने विश्वकर्मा जयंती (17 सितंबर) पर एमएसएमई इकाइयों को 50 हजार करोड़ का ऋण वितरण किया गया.
सीएम योगी की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देव दीपावली पर सबसे बड़े नमो घाट का उपराष्ट्रपति ने शुभारंभ किया.
सीएम योगी ने प्रदेश के सभी मंडलों में 18 अटल आवासीय विद्यालयों के दूसरे शैक्षणिक सत्र का किया शुभारंभ, सीएम ने किया ऐलान-शेष 57 जनपदों, 350 तहसीलों व 825 विकास खंडों में बनाए जाएंगे अटल आवासीय जैसे विद्यालय.
बिजनेस एंड सिटीजन सेंट्रिक रिफॉर्म में टॉप अचीवर स्टेट बना उत्तर प्रदेश. भारत सरकार के डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (डीपीआईटी) ने उत्तर प्रदेश को सम्मानित किया. यूपी को दो बिजनेस व एक सिटीजन सेंट्रिक रिफॉर्म के लिए पुरस्कृत किया गया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस (5 सितंबर) को 54 शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया. इसमें 41 बेसिक व 13 माध्यमिक के थे.
सीएम योगी ने युवाओं को वितरित किया नियुक्ति पत्रः सीएम योगी ने 2024 में भी नियुक्ति पत्र वितरण कर युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ा. पारदर्शिता के आधार पर यूपी में साढ़े सात वर्ष में सात लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली. 3.75 लाख से अधिक युवाओं को संविदा पर नौकरी दी गई तो दो करोड़ से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र व एमएसएमई में रोजगार दिया गया.
25 फरवरी- 1782 अभ्यर्थियों को दिया गया नियुक्ति पत्र. इसमें यूपी पावर कॉरपोरेशन के 852 पद, 141 दंत चिकित्सक, 391 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, 14 समीक्षा अधिकारी, 42 सहायक अभियोजन अधिकारी, 123 जेई (आवास), 210 जेई (सिंचाई), 9 निरीक्षक (राजकीय कार्यालय निरीक्षणालय, प्रयागराज)
28 फरवरी- 3077 नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिया गया नियुक्ति पत्र.
14 मार्च- सीएम योगी ने नव चयनित 39 उपजिलाधिकारियों, 41 पुलिस उपाधीक्षकों व 16 कोषाधिकारियों- लेखाधिकारियों को वितरित किया नियुक्ति पत्र.
10 जुलाई- सीएम योगी ने 7720 लेखपालों को दिए नियुक्ति पत्र.
13 अगस्त- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1036 अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र. इनमें 536 सहायक शोध अधिकारी सांख्यिकी, 235 सहायक सांख्यिकीय अधिकारी, 213 कनिष्ठ सहायक, लेखा लिपिक, मंडी पर्यवेक्षक श्रेणी-2, मंडी निरीक्षक, 15 नक्शानवीस/मानचित्रक और 37 मानचित्रकार शामिल हैं.
4 सितंबर- मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1334 अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन को नियुक्ति पत्र प्रदान किए.
10 सितंबर- मुख्यमंत्री ने 647 वन रक्षकों/वन्यजीव रक्षकों व यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में 41 अवर अभियंताओं को वितरित किए नियुक्ति पत्र– कुल 688 नियुक्ति पत्र वितरण
24 अक्टूबर- 1950 युवाओं को दिया गया नियुक्ति पत्र. सीएम योगी द्वारा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1526 ग्राम पंचायत अधिकारी, 360 ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) व 64 समाज कल्याण पर्यवेक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण
22 नवंबर- सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित 701 वन दरोगाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया.
–
एसके/एएस