स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत नोएडा और बिठूर नगर पंचायत के बीच एमओयू, स्वच्छता प्रबंधन में होगा सहयोग

नोएडा, 27 सितंबर . स्वच्छ India मिशन 2.0 को गति देने के उद्देश्य से आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, India Government द्वारा शुरू की गई स्वच्छ शहर जोड़ी (स्वच्छ शहर जोड़ी) पहल के अंतर्गत आज 27 सितंबर 2025 को एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया.

नोएडा प्राधिकरण और Kanpur की बिठूर नगर पंचायत के बीच एक औपचारिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए. यह पहल बड़े शहरों को मेंटर और छोटे शहरों को मेंटी के रूप में जोड़कर अनुभव साझा करने, क्षमता निर्माण तथा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर केंद्रित है.

इसी क्रम में नोएडा को मेंटर सिटी और बिठूर नगर पंचायत को मेंटी सिटी के रूप में चुना गया है. समझौते के अंतर्गत दोनों शहर मिलकर जिन क्षेत्रों में कार्य करेंगे, उनमें ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन की श्रेष्ठ प्रथाओं को साझा करना, बिठूर में डोर-टू-डोर कचरा संकलन व्यवस्था को उन्नत करना, वैज्ञानिक तरीके से कचरे के प्रसंस्करण एवं निस्तारण की व्यवस्था स्थापित करना, नागरिक सहभागिता एवं जनजागरूकता को बढ़ावा देना और स्वच्छता रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन हेतु तकनीकी सहयोग प्रदान करना शामिल होगा.

इस जोड़ी में नोएडा अपने अनुभव, तकनीकी समाधान और प्रबंधन मॉडल को साझा करेगा. साथ ही संयुक्त कार्य योजनाओं के निर्माण में मार्गदर्शन देगा तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से बिठूर की टीम की क्षमता बढ़ाएगा. नोएडा से प्राप्त सुझावों को स्थानीय स्तर पर लागू किया जाएगा. विभिन्न वार्डों में स्वच्छता प्रबंधन योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा तथा प्रगति रिपोर्ट मंत्रालय और मेंटर शहर के साथ शेयर की जाएगी.

इस अवसर पर नोएडा प्राधिकरण की ओर से महाप्रबंधक जन स्वास्थ्य एस.पी. सिंह और परियोजना अभियंता जन स्वास्थ्य-प्रथम गौरव बंसल (सहायक नोडल) उपस्थित रहे. वहीं, बिठूर नगर पंचायत की ओर से अधिशासी अधिकारी दिव्या गुप्ता ने दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर किए. इस एमओयू के साथ यह उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों शहर मिलकर स्वच्छ India मिशन 2.0 के लक्ष्यों को न केवल हासिल करेंगे, बल्कि देश के अन्य शहरों के लिए भी आदर्श मॉडल प्रस्तुत करेंगे.

पीकेटी/डीएससी