ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान और इजराइल से भारतीयों को सुरक्षित लाएगी सरकार : योगेश कदम

Mumbai , 23 जून . ईरान और इजरायल में बढ़ते तनाव के बीच फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश लाने के लिए India ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ शुरू किया है. इस ऑपरेशन को लेकर Maharashtra Government के मंत्री योगेश कदम ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi की वैश्विक कूटनीति और लगभग हर देश के साथ मजबूत संबंधों के कारण ऐसी जटिल परिस्थितियों में भी भारतीयों की सुरक्षित निकासी संभव हो पाती है.

योगेश कदम ने कहा, “जब भी दुनिया में ऐसी घटनाएं होती हैं, जैसे यूक्रेन-रूस युद्ध के दौरान, Prime Minister मोदी के वैश्विक नेताओं के साथ अच्छे संबंधों और India की साख के कारण हम अपने नागरिकों को सबसे कठिन परिस्थितियों में भी निकालने में सफल होते हैं. यह कार्य चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन वैश्विक सद्भावना के साथ यह संभव हो जाता है. India Government अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और ऑपरेशन सिंधु इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.”

Samajwadi Party के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कदम ने कहा कि उन्होंने सपा नेता का बयान नहीं सुना है. उन्होंने कहा कि अबू आजमी की यह आदत रही है कि वह नगर निगम चुनाव जैसे मौकों पर मुस्लिम मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए विवादास्पद टिप्पणियां करते हैं. यह उनकी पुरानी रणनीति है. वह हर बार चुनाव नजदीक आते ही इस तरह के बयान देकर वोट बैंक की राजनीति करते हैं.

उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन सिंधु के तहत विदेश मंत्रालय ने दोनों देशों में भारतीय दूतावासों के साथ मिलकर निकासी की योजना तैयार की है. विशेष उड़ानों और समन्वित प्रयासों के जरिए फंसे भारतीयों को जल्द से जल्द वापस लाया जाएगा. विदेश मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, ताकि प्रभावित भारतीय और उनके परिवार संपर्क कर सकें.

यह पहली बार नहीं है जब India ने अपने नागरिकों को विदेशी संकटों से निकाला हो. यूक्रेन-रूस युद्ध, यमन संकट और अन्य वैश्विक घटनाओं के दौरान भी India ‘ऑपरेशन गंगा’ और ‘ऑपरेशन वंदे भारत’ जैसे अभियानों के जरिए हजारों लोगों को सुरक्षित स्वदेश लाया था.

एकेएस/एकेजे