छत्तीसगढ़: पीएम आवास योजना के तहत कांकेर के 6,801 लाख लाभार्थियों को मिलेगा पक्‍का मकान, लोगों ने जताया आभार

कांकेर, 31 अक्‍टूबर . छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर Prime Minister आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पूरे प्रदेश में सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. राज्य स्तरीय मुख्य समारोह नवा रायपुर अटल नगर के राज्योत्सव स्थल पर आयोजित होगा, जिसमें Prime Minister Narendra Modi सामूहिक रूप से 3.51 लाख हितग्राहियों को उनके नवनिर्मित पक्के आवासों की सौगात देंगे.

इस ऐतिहासिक अवसर पर कांकेर जिले के 6,801 हितग्राही भी अपने नए घरों में गृह प्रवेश करेंगे. Prime Minister आवास योजना (ग्रामीण) के तहत प्रदेश में अब तक 3.51 लाख से अधिक पक्के मकानों का निर्माण पूरा किया जा चुका है.

कांकेर जिला पंचायत के सीईओ हरेश मंडावी ने बताया कि जिले में Prime Minister आवास योजना के तहत बनाए गए सभी 6,801 आवासों में 1 नवंबर को एक साथ गृह प्रवेश कराया जाएगा. उन्होंने कहा, “राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के सभी विकासखंडों में सामूहिक गृह प्रवेश समारोह हर्षोल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया जाएगा.”

मंडावी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान नवनिर्मित घरों को फूलों, रंगोली और दीपों से सजाया जाएगा. पारंपरिक पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन के साथ गृह प्रवेश होगा. प्रत्येक हितग्राही को आभार पत्र, खुशियों की चाबी और स्मृति चिह्न भी प्रदान किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम को भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है.

ग्राम पंचायत के लाभार्थियों ने भी अपनी खुशी जाहिर की.

ग्रामीण सोमारू धनकर ने कहा कि पहले कच्चे मकान में रहना बहुत मुश्किल था. बारिश में छत टपकती थी और घर में पानी भर जाता था. अब Prime Minister आवास योजना के तहत पक्का घर मिला है, जिससे सारी परेशानियां खत्म हो गई हैं. इसके लिए मैं Prime Minister Narendra Modi का दिल से आभारी हूं.

वहीं, लाभार्थी धन सिंह जैन ने कहा कि पहले खपरैल के घर में हर मौसम में दिक्कत होती थी, खासकर बारिश के वक्त डर लगा रहता था कि घर गिर न जाए. अब पक्का मकान मिला है, यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा तोहफा है. इसके लिए Prime Minister मोदी और Government को धन्यवाद देता हूं.

सीईओ हरेश मंडावी ने बताया कि जिले में आवास निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. बारिश के कारण कुछ निर्माण कार्य में रुकावट आई थी, लेकिन जल्द ही बाकी लगभग 23 हजार आवासों का निर्माण भी पूरा कर लिया जाएगा.

एएसएच/डीकेपी