नई दिल्ली, 17 जनवरी . भारतीय कप्तान निकी प्रसाद ने कहा कि उनकी टीम का लक्ष्य 2025 अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप जीतना और 2023 में शेफाली वर्मा की कप्तानी में जीते गए खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करना है.
भारत शनिवार को मलेशिया में शुरू हो रहे टूर्नामेंट में गत विजेता है, इससे पहले उसने 2023 में दक्षिण अफ्रीका में पहला संस्करण जीता था. वे पिछले महीने मलेशिया में पहला अंडर-19 महिला एशिया कप जीतने के बाद भी इस टूर्नामेंट में शामिल हैं.
निकी ने आईसीसी के एक बयान में कहा, “हमारा लक्ष्य बहुत स्पष्ट है. इस टूर्नामेंट को जीतना और पिछले संस्करण में भारत द्वारा जीते गए खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करना. यह अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप का पहला संस्करण भी था. हम यहां एक ऐसा क्रिकेट खेलने आए हैं, जो हमें ट्रॉफी जीतने और अपने देश और समर्थकों को गौरवान्वित करने में मदद करेगा.”
2023 के संस्करण में उपविजेता रही इंग्लैंड की टीम 2025 में एक कदम और आगे जाने की उम्मीद कर रही है. कप्तान अबी नॉरग्रेव ने कहा, “एक टीम के रूप में, हम प्रतियोगिता के दौरान सकारात्मक इरादे के साथ खेलना चाहते हैं, साथ ही इस अनुभव का आनंद लेना चाहते हैं और जीतने के इरादे से हर अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं!”
2023 के सेमीफाइनलिस्ट ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के दौरान उनके सामने आने वाली विभिन्न परिस्थितियों में सफल होने के लिए खुद को चुनौती दी है.
कप्तान लूसी हैमिल्टन ने कहा, ”इस साल, लड़कियों ने श्रीलंका और ब्रिस्बेन में दो अलग-अलग त्रिकोणीय श्रृंखलाओं में भाग लिया है.यह एक टीम के रूप में विकसित होने और विभिन्न चुनौतीपूर्ण वातावरण का अनुभव करने का एक शानदार अवसर था. टीम ने इन अवसरों को मलेशिया के लिए खुद को तैयार करने के लिए एक बेहतरीन सीखने के अनुभव के रूप में लिया है. इस टूर्नामेंट के लिए टीम का समग्र उद्देश्य एक बेहतर प्रदर्शन करना, विश्व कप फाइनल में पहुंचना और ट्रॉफी के साथ घर आना है.”
बांग्लादेश की कप्तान सुमैया अख्तर, श्रीलंका की कप्तान मनुदी नानायकारा, 2023 के सेमीफाइनलिस्ट न्यूज़ीलैंड की कप्तान ताश वेकलिन ने टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन का विश्वास व्यक्त किया.
–
आरआर/