ग्वालियर, 25 दिसंबर . आगामी महिला विश्व कप के लिए भारत की अंडर-19 टीम में ग्वालियर की क्रिकेटर वैष्णवी शर्मा का नाम चर्चाओं में है. ग्वालियर चंबल की वैष्णवी को 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है जिसका नेतृत्व निकी प्रसाद करेंगी.
वैष्णवी शर्मा के चयन से ग्वालियर में खुशी का माहौल है. यह पहली बार है जब ग्वालियर चंबल की कोई महिला क्रिकेटर विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. यह प्रतियोगिता जनवरी 2025 में मलेशिया में होगी.
5 साल की उम्र से क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रहीं वैष्णवी गेंदबाजी करती हैं और बल्लेबाजी में भी भरोसेमंद हैं. यह बाएं हाथ की फिरकी गेंदबाज ग्वालियर की तानसेन क्रिकेट अकादमी से ट्रेनिंग ले रही हैं. वैष्णवी इससे पहले मध्य प्रदेश की अंडर-16 टीम का भी हिस्सा रह चुकी हैं. इसके बाद उन्होंने अपने राज्य की सीनियर टीम का भी प्रतिनिधित्व किया.
वैष्णवी मध्य प्रदेश की अंडर-19 टीम की कमान भी संभाल चुकी हैं. चंबल से मलेशिया तक के उनके सफर में माता-पिता का अहम योगदान रहा जिन्होंने बेटी को चार साल की उम्र से ही क्रिकेट की दुनिया को समझने के लिए प्रेरित किया. वैष्णवी की मां एक गृहणी हैं और पिता ग्वालियर में एस्ट्रोलॉजी पढ़ाते हैं.
वैष्णवी की मेहनत का नतीजा साल 2022 में तब मिला जब उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट हासिल किए थे और उन्होंने बीसीसीआई द्वारा अवार्ड दिया गया था. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और साल 2023 में अंडर-19 में इंडिया ए और साल 2024 में इंडिया बी टीम का भी हिस्सा रहीं.
वैष्णवी के चयन से उनके माता-पिता और स्थानीय कोच काफी खुश हैं. अब उनसे महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप में काफी उम्मीदे हैं. भारत मौजूदा अंडर-19 महिला चैंपियन है और इस बार भी खिताब बचाने का प्रयास करेगा. अंडर-19 महिला विश्व कप मलेशिया में 18 जनवरी से 2 फरवरी, 2025 तक आयोजित होगा. एशिया कप की विजेता टीम से वैष्णवी एस को मुख्य टीम में शामिल किया गया है.
इस टूर्नामेंट में 4 ग्रुप हैं, और हर ग्रुप में 4 टीमें होंगी. भारत को ग्रुप ए में मेजबान मलेशिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के साथ रखा गया है. भारत के ग्रुप मैच कुआलालंपुर के बायुएमास ओवल स्टेडियम में खेले जाएंगे. भारत अपना पहला मैच 19 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगा.
अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के लिए भारत की टीम : निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके (उप-कप्तान), जी तृषा, कमलिनी जी (विकेटकीपर), भाविका अहीर (विकेटकीपर), ईश्वरी आवसरे, मिथिला विनोद, जोशिता वी जे, सोनम यादव, परिणीता सिसोदिया, केसरी दृष्टि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस
रिजर्व खिलाड़ी: नंधना एस, इरा जे, अनादी टी
–
एएस/