झारखंड के रामगढ़ में अनियंत्रित बोलेरो ने पर्व मना रहे लोगों को रौंदा, चार की मौत, आठ घायल

रांची, 5 नवंबर . झारखंड के रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला में एक अनियंत्रित तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने सड़क के किनारे स्थित एक घर में सोहराई पर्व मना रहे एक दर्जन से ज्यादा लोगों को रौंद डाला. हादसे में एक परिवार के तीन लोगों सहित चार की मौत हो गई है, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए रामगढ़ जिला मुख्यालय स्थित सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

बताया गया कि सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात में गोला प्रखंड मुख्यालय से रजरप्पा मंदिर की ओर जाने वाली सड़क पर पिपराजारा गांव के पास सड़क के किनारे धुमा मांझी के घर पर सोहराई पर्व को लेकर विशेष आयोजन किया गया था. वहां बड़ी संख्या में लोग नाच-गान कर रहे थे, उसी वक्त एक बोलेरो गाड़ी भीड़ में घुस गई. उसकी चपेट में आए धुमा मांझी की पत्नी, बहू, पड़ोस में रहने वाली लडकी और डेढ़ वर्ष की उम्र के एक बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. अन्य लोग घायल हो गए और वहां चीख-पुकार मच गई.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी. ग्रामीणों ने ड्राइवर की जमकर पिटाई की है. उसे भी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस और पुलिस को फोन किया. इसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. गोला अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की है. हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है.

एसएनसी/एएस