Friday , 31 March 2023

8 साल की भतीजी से दुष्कर्म कर हत्या करने वाले फूफा को 90 दिन में माैत की सजा

चॉकलेट दिलाने के बहाने 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले 22 साल के फूफा को मंगलवार काे फांसी की सजा मिली. इटारसी कोर्ट ने 90 दिन में 34 साक्षियों को सुना, 122 दस्तावेज देखे. मंगलवार को कठघरे में खड़े आरोपी राहुल कवड़े को आईपीसी की 7 में से रेप, हत्या व पॉक्सो एक्ट की 6 धाराओं में मृत्युदंड दिया.

बैतूल केे डाबरी गांव से आए फूफा ने चौथी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची को हैवानियत का शिकार बनाया था. वह बच्ची को चॉकलेट दिलाने के बहाने 18 नवंबर 2022 की सुबह बाइक पर बैठकर घर से ले गया. जंगल में ज्यादती की और गला दबा कर हत्या कर दी थी. आरोपी राहुल कवड़े को मौत की सजा सुनाकर जज सविता जड़िया ने पूछा- तुम्हें कुछ कहना है. आरोपी ने सिर झुकाकर कहा- नहीं. जब फैसला आया तो पीड़िता की मां और परिजन इटारसी से 25 किमी दूर खेत में काम कर रहे थे. पीड़िता की मां ने कहा- नया जमाई था. उसने भरोसा तोड़ा. फांसी तो मिलनी ही थी.

Check Also

बिहार में परीक्षा सेंटर ही खरीद लेते हैं शिक्षा माफिया: 2-2 लाख में बिकते हैं पटना के ऑनलाइन परीक्षा केंद्र: ऐसे होता है पूरा खेल

बिहार-झारखंड के शहरों में सबसे अधिक 70 ऑनलाइन एग्जामिनेशन सेंटर पटना में है. इनमें करीब …