उत्तर प्रदेश : बलिया में चाचा भतीजे की सरयू नदी में डूबकर मौत

बलिया, 1 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के बलिया के मनियर थाना क्षेत्र में मंगलवार को चाचा-भतीजे की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई. दोनों के शव को गोताखोरों के माध्यम से बाहर निकाला गया है. यह जानकारी पुलिस ने दी.

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि बलिया थाना क्षेत्र मनियर में संत शरणदास बाबा का मंदिर है, जहां पर कुछ श्रद्धालु गोरखपुर से आए थे. आज सुबह करीब 4 से 5 किलोमीटर दूर वे सरयू में नहाने चले गए थे, जहां वे डूब गए. तत्काल गोताखोर और गांव वालों की मदद से दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं. दोनों रिश्ते में चाचा भतीजे थे. आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि चाचा-भतीजा मंगलवार की सुबह रिगवन घाट पर सरयू नदी के किनारे परिजनों के साथ नहाने गए. इस दौरान वे गहरे पानी में चले गए, जिससे वे डूबने लगे. लोगों ने बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे नहीं बच पाए. इसके बाद दोनों की तलाश शुरू हुई. कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव बरामद किए गए. आगे की कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है. घटना की सूचना पर पुलिस तुरंत पहुंच गई थी. यह सभी बस से सवार होकर पहुंचे थे.

ज्ञात हो कि इसके पहले भी बलिया में इस प्रकार का हादसा हो चुका है. कुछ दिन पहले शिवरामपुर घाट पर गंगा नदी में स्नान करते समय एक नाबालिग लड़की और एक लड़के की डूबकर मौत हो गई. पुलिस के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र में शिवरामपुर घाट पर मुंडन संस्कार में आए अंकित कुमार वर्मा अपने मित्रों के साथ गंगा नदी में स्नान कर रहे थे. इसी दौरान उनके साथ स्नान कर रहे तीन लड़के गहरे पानी में डूबने लगे. तीनों को बचाने के लिए नाविकों ने काफी प्रयास किया, जिसमें से दो लड़कों को बचा लिया गया. पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि काफी प्रयास के बाद अंकित का शव बरामद किया गया.

विकेटी/एएस