पठानकोट, 27 फरवरी . पंजाब में पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा जांच के दौरान मालवा एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को एक संदिग्ध लावारिस बैग मिला. बैग की जांच की गई तो उसमें से 5 पिस्टल और 10 खाली मैगजीन बरामद की गईं. मालवा एक्सप्रेस दिल्ली से जम्मू-कश्मीर जा रही थी. जीआरपी पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आए दिन ट्रेनों में अवैध तरीके से हथियारों या नशीले पदार्थों की तस्करी एक राज्य से दूसरे राज्य में की जा रही है. इसे रोकने के लिए जीआरपी पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. कुछ दिन पहले ही पठानकोट में जीआरपी पुलिस ने दो पिस्टल के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा था. आज एक बार फिर जीआरपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
पुलिस की टीम पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की सुरक्षा जांच की जा रही थी. जांच के दौरान, दिल्ली से आ रही मालवा एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल डिब्बे की तलाशी के दौरान उसमें एक लावारिस बैग मिला. पुलिस को बैग की जांच करने पर उसके अंदर से 5 पिस्टल और 10 खाली मैगजीन मिलीं. जीआरपी पुलिस ने इन हथियारों को अपने कब्जे में लिया और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की.
जीआरपी के थाना प्रभारी ने सुखविंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम ट्रेनों की चेकिंग कर रही थी. मालवा एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे की चेकिंग की जा रही थी, इस दौरान पुलिस ने उसमें एक लावारिस बैग बरामद किया. तलाशी लेने पर बैग में से 5 पिस्टल और 10 खाली मैगजीन बरामद हुई हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को पकड़ा जाएगा.
–
एफजेड/